BSF ने पकड़ी 3 किलो हेरोइन - Smachar

Header Ads

Breaking News

BSF ने पकड़ी 3 किलो हेरोइन

BSF ने पकड़ी 3 किलो हेरोइन

BSF ने लगातार पंजाब की अमृतसर सरहद पर पाकिस्तानी तस्करों की कोशिश को नाकामयाब कर दिया है। BSF के जवानों ने रात के समय पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन को खदेड़ने में सफलता हासिल की। वहीं सर्च के दौरान तकरीबन 21 करोड़ रुपए की हेरोइन की खेप भी जब्त कर ली है। अटारी बॉर्डर के समीप धनोआ कलां में बटालियन 22 के जवान गश्त पर थे। रात 8:22 बजे के करीब ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने ड्रोन की आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। कई राउंड फायर के बाद ड्रोन वापस लौट गया। जिसके बाद धनोआ कलां को सील कर सर्च अभियान चलाया गया। जवानों को खेतों में एक पैकेट गिरा मिला। जिस पर एक हुक व पीली टेप लगी थी। इसके साथ ब्लिंकर भी लगे थे, ताकि गिरने के बाद तस्करों को खेप की लोकेशन का पता चल सके। लेकिन उससे पहले खेप पर BSF के जवानों की नजर पड़ गई। सुरक्षा जांच के बाद जब खेप को खोला गया तो उसमें जवानों को तीन हेरोइन के पैकेट मिले। जिसका कुल वजन 3 किलोग्राम आंका गया। इंटरनेशनल मार्केट में इस खेप की वैल्यू तकरीबन 21 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं