भाजपा कार्यकाल के दौरान डबल इंजन की सरकार के बड़े दावे करने के बावजूद कुछ कर नहीं पाई:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू - Smachar

Header Ads

Breaking News

भाजपा कार्यकाल के दौरान डबल इंजन की सरकार के बड़े दावे करने के बावजूद कुछ कर नहीं पाई:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

भाजपा कार्यकाल के दौरान डबल इंजन की सरकार के बड़े दावे करने के बावजूद कुछ कर नहीं पाई:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक के प्रथम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की और एमबीबीएस डॉक्टरों के पहले बैच को इंटर्नशिप प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने की दिशा मे कार्य कर रही है जिसके लिए राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में विश्वस्तरीय सुविधाएं सृजित की जाएगी 


 प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने एक दिवसीय मंडी दौरे के दौरान बल्ह के नेरचौक में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले समय पर कर्जा छोड़कर नहीं जा सकती है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विपक्ष भी सरकार का साथ दे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल के दौरान डबल इंजन की सरकार के बड़े दावे करने के बावजूद कुछ कर नहीं पाई, लेकिन नेता विपक्ष को केंद्र में भाजपा सरकार होने के कारण प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने और सूबे के हित्त के लिए साथ मिलकर कार्य करना चाहिए.


सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी के बल्ह में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में क्षेत्रवाद की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा झूठा प्रचार कर मंडी में कभी शिवधाम तो कभी प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बल्ह को बंद करने का दुष्प्रचार किया जाता है. उन्होंने कहा कि बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट का सोशल इंपैक्ट सर्वे भी प्रदेश सरकार द्वारा ही करवाया गया है.


सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में मंडी में शिव धाम निर्माण करवाने में असफल रही है, लेकिन इस शिव धाम को प्रदेश की कांग्रेस सरकार खड़ा करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का होता है और मंडी के साथ-साथ पूरा हिमाचल उनका है. 

कोई टिप्पणी नहीं