फतेहपुर के बुहाल की महिला ने पेड़ से फंदा लगाकर दी जान ,पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू
फतेहपुर के बुहाल की महिला ने पेड़ से फंदा लगाकर दी जान ,पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की शुरू
फतेहपुर: वलजीत ठाकुर
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत ठेहड़ के बार्ड नम्बर दो बुहाल की एक महिला ने खेतों में एक पेड़ से लटक कर अपनी जीबनलीला समाप्त कर ली है ।
मिली जानकारी अनुसार उक्त गाँब की करीब 46 बर्षीय महिला बबली देबी बीती देर शाम गले में चुनी का फंदा लगाकर एक पेड़ से झूल गई ।
जिस कारण उसकी मौत हो गई ।
मृतका के पति जीत सिंह ने पुलिस को दिए व्यान में बताया है कि बो बीती शाम जब घर पहुंचा तो घर के दरबाजे बन्द थे ।
बताया फिर ढूंढते -ढूंढते जब खेत में पहुंचा तो वहां पर उसने अपनी पत्नी को पेड़ से लटका हुआ देखा ।
जिस पर तुरन्त स्थानीय उपप्रधान फिर पुलिस को सूचना दी गई ।
जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी फतेहपुर उधम सिंह ने की
कोई टिप्पणी नहीं