रे में ईद धूमधाम से मनाई गई , एक दूसरे को गले मिल के दी बधाई
रे में ईद धूमधाम से मनाई गई , एक दूसरे को गले मिल के दी बधाई।
देश मे अमन शांति के लिए मांगी दुआएं।
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /🙏
उपमंडल फतेहपुर के तहत उपतहसील रे में ईद उल फितर का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा की गई ।देश व प्रदेश में अमन व शांति के लिए दुआए की । नमाज में रे ,ड्डहग , जागीर, बाग के लोगो ने शिरकत की और सभी आये हुए लोगो को गले मिल कर बधाई दी ।
इस अबसर पर सभी आये हुए लोगो को सेबियाँ व खीर का लंगर भी लगाया। इस अबसर पर मुस्लिम कल्याण सोसाइटी ने समस्त देश व प्रदेश बासियों को ईद की शुभकामनाएं दी । ओर कहाईद का त्यौहार अमन व भाई चारे का त्यौहार है ।ईद का मतलव ही खुशी है । ईद के मौके पर समस्त मुस्लिम समुदाय के लोग देश व प्रदेश में अमन , शांति , तरक्की व खुशहाली के लिए दुआए मांगे।ओर अपनी खुशी के साथ साथ गरीब लोगों को भी दान सदका दे ताकि व भी ईद का त्योहार मना सके।
इस मौके पर पूर्व उप प्रधान मोहम्द रफीक ,मोहमद शरीफ , तालिब हुसैन ,दोस्त मोहमद, इरशाद,
नूर अहमद, गुलज़ार अली , नूर मोहमद, हाज़र अली यूसफ़ भट्टी , जमात अली , बिलायत हुसैन, इरशाद अली नज़ीर अली मज़ीद अली व जमाल दीन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं