ज्वाली की पंचायत लुधियाड वार्ड नं-7 में उखाड़े रास्ते का काम पूरा ना होने पर गांव वासी भड़के - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली की पंचायत लुधियाड वार्ड नं-7 में उखाड़े रास्ते का काम पूरा ना होने पर गांव वासी भड़के

ज्वाली की पंचायत लुधियाड वार्ड नं-7 में उखाड़े रास्ते का काम पूरा ना होने पर गांव वासी भड़के 


ग्राम पंचायत लुधियाड के वार्ड नं-7 की जनता रास्ते का निर्माण करवाने में एकजुट है तथा रास्ता निर्माण की सेंक्शन सहित समस्त कागजात पूरे हैं परन्तु इसके बावजूद भी अकेली प्रधान ही इस कार्य को करवाने में आनाकानी कर रही है। बीडीओ नगरोटा सूरियां ने भी प्रधान को आदेश दिया था कि इस कार्य को जल्द शुरू करवाया जाए लेकिन उनके आदेशों को भी प्रधान द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है। कार्य शुरू करवाने को लेकर प्रधान आज-कल ही कर रही है। 

पंचायत उपप्रधान अभिषेक बाघ, वार्ड सदस्य रतीक्ष, कृष्ण कुमार, सुरिंदर, हमीर चंद, लबनेश, हरी चंद, परवीना देवी, जीवन ज्योति, श्रेष्ठा देवी, सुषमा, रानी देवी, सन्दला देवी, उषा देवी, अनीता कुमारी, कमलेश कुमारी, अंजू बाला, ज्योति देवी, किरना, रेणु बाला, रीनू बाला, अनु बाला इत्यादि ने कहा कि हमारे घरों को जाने वाले रास्ते को एक माह पहले उखाड़ दिया गया लेकिन अब इस कार्य को आगे करवाने में प्रधान आनाकानी कर रही है। उन्होंने कहा कि जब इस रास्ते को उखाड़ा जा रहा था तब भी प्रधान मौका पर आई थी और अगर कार्य गलत हो रहा था तो प्रधान ने उस समय इसको क्यों नहीं रोका। अब प्रधान को कैसे यह रास्ता निर्माण गलत लग रहा है। हमारा इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। गांववासियों ने कहा कि इस रास्ते के निर्माण को लेकर गांव के किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति नहीं है तथा यह रास्ता पहले का भी पंचायत द्वारा बनाया गया है जिसमें सीवरेज डालने के लिए खुदाई की गई है।  

गांववासियों ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के तहत यह रास्ता बनना है जिसके लिए दो लाख रुपए की सेंक्शन भी हो चुकी है। प्रधान द्वारा जानबूझकर जनता को तंग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब हद हो गई है तथा मजबूरन प्रधान का घेराव किया जाएगा। 


तो वहीं इस बारे में प्रधान मीना देवी ने कहा कि मैंने इस कार्य को लेकर बीडीओ नगरोटा सूरियां को शिकायत दी है तथा कहा है कि पहले इसकी इंक्वायरी की जाए कि कार्य कहां का सेंक्शन हुआ है, उसके बाद कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रास्ते को बिना अनुमति उखाड़ा गया है, जिसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। 

तो दूसरी वहीं तरफ इस बारे में जेई सुशील कुमार ने कहा कि मैं मौका पर गया था तथा सभी कागजात पूरे हैं। इसमें कोई भी कमी नहीं है। 

अगर इस बारे में बीडीओ नगरोटा सूरियां शाम सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जेई को मौका पर भेजा गया है तथा उनकी रिपोर्ट ली जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधान के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं