सरकार बदलते ही सरकारी स्कूलों में बैग आबंटन पर रोक लगा दी - Smachar

Header Ads

Breaking News

सरकार बदलते ही सरकारी स्कूलों में बैग आबंटन पर रोक लगा दी

 


सरकार बदलते ही सरकारी स्कूलों में बैग आबंटन पर रोक लगा दी 

प्रदेश में सरकार बदलने के बाद स्कूलों में बैग बांटे जाने पर रोक लगा दी है। इसका कारण स्कूल बैग में पीएम मोदी के साथ लगी पूर्व सीएम जयराम की फोटो को बताया गया है। बताया जा रहा है कि बैगों पर से जयराम ठाकुर की फोटो हटाई जाएगी, उसके बाद ही छात्रों को स्कूल बैग बांटे जाएंगे।बैगों पर से जयराम ठाकुर की फोटो हटाई जाएगी, उसके बाद ही छात्रों को स्कूल बैग बांटे जाएंगे।यहां तक डिप्टी डायरेक्टर के जरिए स्कूलों में यह बैग बांट भी दिए गए थे, लेकिन अब सरकार बदलते ही बैग आबंटन पर रोक लगा दी गई है।बैग आबंटन का काम आचार सहिंता के चलते रुका हुआ था। लेकिन अब प्रदेश में सता परिवर्तन हो गया है और नई सरकार ने आबंटन पर पूरी तरह से रोक लगा थी। इसके साथ शिक्षा विभाग की ओर से सभी डिप्टी डायरेक्टर को से आदेश जारी कर कितने स्कूलों में कितने बैग बांटे जाने की जानकारी मांगी गई है। इसके लिए दो दिन का समय दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब नए सत्र में ही स्कूलों में छात्रों को यह निशुल्क स्कूल बैग मिल पाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं