आइए जानते हैं बुधवार, 28 दिसंबर का राशिफल व पंचांग - Smachar

Header Ads

Breaking News

आइए जानते हैं बुधवार, 28 दिसंबर का राशिफल व पंचांग

 


आइए जानते हैं बुधवार, 28 दिसंबर का राशिफल व पंचांग 


Jalandhar, India
सप्तमी, शुक्ल पक्ष, पौष
तिथिसप्तमी19:16:36
पक्षशुक्ल
नक्षत्रपूर्वभाद्रपदा11:42:48
योगव्यतिपत11:44:30
करणगर07:54:46
करणवणिज19:16:36
करणविष्टि भद्र30:49:24*
वारगुरूवार
माह (अमावस्यांत)पौष
माह (पूर्णिमांत)पौष
चन्द्र राशि   मीन
सूर्य राशि   धनु
रितुशिशिर
आयनउत्तरायण
संवत्सरशुभकृत
संवत्सर (उत्तर)नल
विक्रम संवत2079 विक्रम संवत
गुजराती संवत2079 विक्रम संवत
शक संवत1944 शक संवत
सौर प्रविष्टे14, पौष(# note below)
Jalandhar, India
सूर्योदय07:27:11सूर्यास्त17:32:16
दिन काल10:05:04रात्री काल13:55:13
चंद्रोदय12:04:18चंद्रास्त24:14:15*

सूर्योदय
लग्न  धनु 13°8' , 253°8'
सूर्य नक्षत्रमूलचन्द्र नक्षत्रपूर्वभाद्रपदा

 

 मेष राशिफल
 मेष राशि के लोगों के लिए समय बहुत ही अनुकूल बना हुआ है. विद्यार्थियों तथा युवाओं को अपने भविष्य संबंधी नई संभावनाएं मिलेगी, सिर्फ उचित मेहनत की जरूरत है. किसी शुभचिंतक की मदद आपके लिए उम्मीद की किरण लाएगी. वाहन अथवा किसी महंगे उपकरण के खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है. किसी प्रिय जन द्वारा कोई अशुभ समाचार मिलने से मन में उदासी भी रहेगी. जल्दबाजी और भावुकता में कोई भी निर्णय ना ले. वाहन अथवा किसी महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है. 
 वृषभ राशिफल 
 वृषभ राशि के लोगों के दिन की शुरुआत अच्छी होगी. समान विचारधारा के लोगों से मेल मिलाप एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा. किसी लक्ष्य को हासिल करने में भाइयों का भी बखूबी सहयोग मिलेगा. विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्र चित्त रहेगा. दूसरे पक्ष में ऐसा महसूस होगा जैसे कि स्थितियां हाथ से निकल रही है परंतु धैर्य और संयम से आप समस्या को काबू में कर लेंगे. पेमेंट आदि रुकने से आर्थिक स्थिति में कुछ दिक्कतें आएंगी. सामाजिक गतिविधियों में भी सहयोग अवश्य दें.
 मिथुन राशिफल 
 मिथुन राशि के लोगों का समय शांति दायक और धनदायक चल रहा है. आपका आत्मविश्वास और अपने काम के प्रति समर्पण आपको सफलता प्रदान करेगा. घर में उचित व्यवस्था बनाए रखने में आपका विशेष योगदान रहेगा. कोई धार्मिक आयोजन संबंधी योजना भी बनेगी. दूसरों के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप करने से बचें क्योंकि किसी के साथ वाद-विवाद होने के आसार बन रहे हैं. इस समय किसी यात्रा को करने से समय व्यर्थ होने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा. अनावश्यक खर्चों से परहेज करें.
 कर्क राशिफल
  कर्क राशि के लोगों के दिन की शुरुआत किसी सुखद घटना से होगी. प्रयासरत आर्थिक मामलों में भी विजय मिलेगी. मित्रों अथवा सहयोगियों से फोन पर किसी महत्वपूर्ण वार्तालाप के उचित रिजल्ट मिलेंगे और आप अपनी किसी योजना को उचित अंजाम दे पाएंगे. अपनी उपलब्धि की खुशी में लापरवाह होना भी उचित नहीं है. अचानक ही कोई मुसीबत आपके सामने खड़ी हो सकती हैं. आय के साधन तो बढ़ेंगे लेकिन खर्चों की अधिकता रहने के कारण सेविंग नहीं हो पाएगी. 
 सिंह राशिफल 
 सिंह राशि के लोग नई-नई तकनीक और जानकारियां हासिल करने से आपके जीवन स्तर में बेहतरीन सुधार आएगा. घर के अनुभवी तथा वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद व सहयोग बना रहेगा. अपने मनपसंद और रुचि पूर्ण कार्यों में भी कुछ समय जरूर व्यतीत करें, इससे मानसिक सुकून बना रहेगा. युवाओं के मन में कुछ नकारात्मक विचार उन्हें विचलित कर सकते हैं, जिसकी वजह से स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन भी रह सकता है. व्यर्थ की गतिविधियों में खर्चा बढ़ेगा. जिसकी वजह से बजट गड़बड़ा सकता है.
 कन्या राशिफल 
 कन्या राशि के लोगों का लाभकारी समय चल रहा है इसका उचित सम्मान करें. पारिवारिक सदस्यों के साथ घर की सुख सुविधा संबंधी गतिविधियों में सुखद समय व्यतीत होगा. आप अपने किसी काम को नया रूप देने के लिए रचनात्मक गतिविधियों का सहारा लेंगे. जिसमें उचित सफलता भी मिलेगी. कामकाज की अधिकता की वजह से स्वभाव में कुछ तल्खी और चिड़चिड़ापन जैसी स्थिति रहेगी. विवाहित व्यक्तियों का ससुराल पक्ष से किसी प्रकार का मतभेद होने की स्थिति भी बन रही है. घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. किसी भी समस्या को धैर्य से सुलझाएं. तुला राशिफल 
 तुला राशि के लोगों के लिएयोजनाओं को पूरा करने के लिए अनुकूल समय है. आज आपका दिन फालतू की गतिविधियों से हटकर पूरी तरह अपने कार्यों पर केंद्रित रहेगा. नजदीकी संबंधों की मदद से आपको कोई खास निर्णय लेने में सुविधा होगी. दिन सुखद व्यतीत होगा. व्यवहारिक दृष्टिकोण रखें. अत्यधिक उदारता नुकसान दे सकती हैं. कभी-कभी आपकी क्रोध पूर्ण वाणी आपके लिए समस्याएं उत्पन्न कर देगी. अपने व्यवहार को संयमित रखना जरूरी है. तनाव की वजह से भरपूर नींद भी नहीं ले पाएंगे. 
 वृश्चिक राशिफल 
 वृाश्चिक राशि के लोगों के लिए यह समय मेहनत करने का है इसके अनुकूल परिणाम भी मिलेंगे. इसलिए व्यर्थ के घूमने-फिरने और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने में समय व्यतीत करने में समय नष्ट ना करें. बजट से अधिक व्यय होने की आशंका है. जिसकी वजह से कुछ तनाव रह सकता है. कार्य क्षेत्र में अपना ध्यान पूरी तरह केंद्रित रखें. जरा सी लापरवाही नुकसान दे सकती है. हालांकि काम की गति कुछ मंद रहेगी लेकिन धीरे-धीरे परिस्थितियां सुधर भी जाएंगे. नौकरी में स्त्रियों को विशेष सफलता हासिल होगी.
 धनु राशिफल
  धनु राशि के लोगों के सभी कार्य मन मुताबिक तरीके से संपन्न होते जाएंगे. घर का माहौल भी अनुशासित रहेगा. दूसरों की मदद करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान निकालने में आपका विशेष योगदान रहेगा और ऐसा करके आपको खुशी ही मिलेगी. फाइनेंस संबंधी गतिविधियों को बहुत ही सावधानी से करें. थोड़ी सी लापरवाही भी नुकसान का कारण बन सकती है लेकिन किसी संबंधी की नकारात्मक बातों पर ज्यादा ध्यान ना दें. इससे सिर्फ आपका तनाव बढ़ने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा. 
 मकर राशिफल
  मकर राशि के लोगों के लिए दिन के दूसरे पक्ष में कुछ समस्याएं आ सकती है लेकिन आप अपने आत्म विश्वास द्वारा उनका समाधान भी ढूंढने में सक्षम रहेंगे. घर के रखरखाव संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा. इनकम का कोई रुका हुआ स्त्रोत दोबारा गति में आने से राहत मिलेगी. मामा पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखना जरूरी है क्योंकि संबंध खराब होने से आप के मान-सम्मान पर भी बात आ सकती हैं. विद्यार्थियों को कंपटीशन संबंधी पढ़ाई में और अधिक ध्यान देने की जरूरत है.
 कुंभ राशिफल
  कुंभ राशि के लोग निवेश संबंधी किसी भी पॉलिसी को लेने से पहले उसके बारे में उचित जानकारी अवश्य हासिल करें. गलत निर्णय की वजह से पछताना भी पड़ सकता है. युवाओं का ध्यान कुछ नकारात्मक गतिविधियों की ओर आकर्षित हो सकता है. आपने व्यवसाय संबंधी कोई योजना बनाई हुई है तो उसे कार्य रूप देने का अब अनुकूल समय है. स्थान परिवर्तन संबंधी योग बन रहे हैं, और यह परिवर्तन लाभदायक ही रहेगा. नौकरी पेशा लोगों को कार्य संबंधी कोई परिवर्तन मिल सकता है. 
 मीन राशिफल 
 मीन राशि के लोग आज सुबह ही अपनी दिनभर की गतिविधियों का प्लान बना ले. समय अनुकूल है. आपके कार्य व्यवस्थित तरीके से संपन्न होते जाएंगे. पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव से आज राहत मिलेगी. घर की सुख सुविधाओं संबंधी खरीददारी में भी परिजनों के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा. संतान की किसी गतिविधि को लेकर चिंता रह सकती है. किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना आपकी समस्या का हल निकाल लेगा. अत्यधिक व्यस्तता की वजह से घर पर आराम नहीं कर पाएंगे. अगर कोई कोर्ट के संबंधी मामला है, तो आपसी सहमति से हल हो सकता है. 

कोई टिप्पणी नहीं