इन राशियों की होगी दिन दुगनी रात चौगुनी, आज का पंचांग
इन राशियों की होगी दिन दुगनी रात चौगुनी, आज का पंचांग
पंचम |
तिथि | पंचमी | 22:52:22 |
पक्ष | शुक्ल | |
नक्षत्र | धनिष्ठा | 14:26:11 |
योग | वज्र | 17:26:03 |
करण | बव | 12:10:44 |
करण | बालव | 22:52:22 |
वार | मंगलवार |
माह (अमावस्यांत) | पौष | |
माह (पूर्णिमांत) | पौष | |
चन्द्र राशि | कुम्भ | |
सूर्य राशि | धनु | |
रितु | शिशिर | |
आयन | उत्तरायण | |
संवत्सर | शुभकृत | |
संवत्सर (उत्तर) | नल | |
विक्रम संवत | 2079 विक्रम संवत | |
गुजराती संवत | 2079 विक्रम संवत | |
शक संवत | 1944 शक संवत |
सौर प्रविष्टे | 12, पौष | (# note below) |
Jalandhar, India | |||
---|---|---|---|
सूर्योदय | 07:26:30 | सूर्यास्त | 17:30:59 |
दिन काल | 10:04:29 | रात्री काल | 13:55:52 |
चंद्रोदय | 10:57:00 | चंद्रास्त | 22:04:40 |
यह एप्प भी देखे |
मेष राशिफल
मेष राशि के लोगों के लिए समय अनुकूल है. सिर्फ व्यवस्थित दिनचर्या और योजनाएं बनाने की जरूरत है. निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों को भी प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्य मे अपने प्रयासों के अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं.
आय के साधन बढ़ने के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता बनी रहेगी. बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप अपने व्यक्तिगत कार्यों पर ना होने दें. अपने ईगो और गुस्से जैसे स्वभाव में बदलाव लाना जरूरी है.
वृषभ राशिफल
वृषभ राशि के लोगों के लिए प्रॉपर्टी अथवा किसी पॉलिसी आदि में निवेश करने के लिए समय अनुकूल बना हुआ है. किसी निकट संबंधी द्वारा कोई खुशखबरी मिलने से परिवार में खुशी भरा वातावरण रहेगा. शेयर्स अथवा तेजी-मंदी जैसी गतिविधियों में रुचि रखने वाले लोगों को सफलता मिलेगी.
अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप में इस्तेमाल करें. अपने ईगो तथा अति आत्मविश्वास करने जैसी कमियों पर काबू करने का प्रयास करें. इस समय ज्यादा मेलजोल ना बढ़ाकर अपने काम से ही मतलब रखना उचित रहेगा. समय धैर्य और शांति रखने का है.
मिथुन राशिफल
मिथुन राशि के लोग परिवार में चल रही गलतफहमियां, किसी की मध्यस्थता से दूर करने का प्रयास करें. निश्चित ही सफलता मिलेगी तथा घर का माहौल पुनः सुखद हो जाएगा. आप अपनी योग्यता और प्रतिभा के बल पर कोई उपलब्धि हासिल कर लेंगे. कुल मिलाकर दिन सुखद व्यतीत होगा.
विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपने पढ़ाई और करियर के प्रति सजग रहें. व्यर्थ की मौज मस्ती में समय व्यतीत करना आपके कार्यों में रुकावटें ला सकता है. आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें क्योंकि यह समय मेहनत और परिश्रम करने का है.
कर्क राशिफल
कर्क राशि के लोगों का आज दिन का परिवार के साथ मनोरंजन और ऑनलाइन शॉपिंग जैसी गतिविधियों में ही व्यतीत हो जाएगा. अपने व्यक्तिगत कार्यों में तथा परिवार के साथ बेहतरीन समय व्यतीत होगा. घर के वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद व स्नेह आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा.
स्वास्थ्य कुछ नरम होने की वजह से काम अधूरा रह सकता है लेकिन चिंता ना करें. पारिवारिक सदस्यों का सहयोग बना रहेगा. पड़ोसियों के साथ वाद-विवाद में ना पड़े. अपने विचारों और स्वभाव को संयम में रखें.
सिंह राशिफल
सिंह राशि के लोगों की अगर प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई योजना बन रही है तो उस संदर्भ में अभी और अधिक सोच विचार करने की जरूरत है. किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर ज्यादा विश्वास ना करें. इस समय दूसरों के साथ सामान्य दूरी बनाकर रखना भी जरूरी है.
किसी भी खास कार्य को करते समय अपने भाइयों अथवा मित्रों का सहयोग लेने से स्थिति में सुधार आएगा. मंदी होने के बावजूद
व्यवसायिक गतिविधियां बेहतर रहेंगी. किसी भी सरकारी कार्य को करने से पहले उसके बारे में उचित जानकारी लेना जरूरी है.
कन्या राशिफल
कन्या राशि के लोग जोखिम तथा रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में निवेश ना करें. इस समय नुकसान होने की स्थिति बन रही हैं. खर्चों की अधिकता की वजह से आर्थिक कशमकश बनी रहेगी. धैर्य और संयम रखें.
समय कुछ चुनौतीपूर्ण प्रतीत हो रहा है. व्यवसाय के प्रति और अधिक गंभीरता और मेहनत की जरूरत है. नौकरी में भी छोटी-मोटी समस्याएं आ सकती है, लेकिन उस समय रहते उनका हल भी निकल आएगा. बॉस तथा अधिकारियों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें.
तुला राशिफल
तुला राशि के लोगों की आगर प्रॉपर्टी अथवा वाहन खरीदने की योजना है, तो आज उसे पूरा करें. हालांकि आज किसी खास कार्य में सफलता पाने के लिए बहुत अधिक परिश्रम की जरूरत है, लेकिन आपको अवश्य ही कामयाबी मिलेगी.अपनी जरूरतों पर काबू रखें, क्योंकि अनावश्यक खर्चे भी सामने आ सकते हैं. किसी के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप करना उचित नहीं है, इसका नकारात्मक असर आपके मान-सम्मान पर भी पड़ सकता है. कुछ समय बच्चों की समस्याओं को सुनने और सुलझाने में भी अवश्य लगाएं.
वृश्चिक राशिफल
वृाश्चिक राशि के लोगो की खर्चों की अधिकता रहेगी. किसी के व्यक्तिगत मामले में बिन मांगे सलाह ना दें, अन्यथा आपकी मान-हानि हो सकती हैं. नजदीकी संबंधी की मदद करने से पहले अपने बजट का भी ध्यान अवश्य रखें.
अगर व्यवसाय बढ़ाने के लिए किसी के साथ साझेदारी करने की योजना बना रहे हैं, तो आपका निर्णय सकारात्मक रहेगा. किसी भी अनैतिक कार्य में रुचि ना लें वरना आपकी छवि पर बात आ सकती हैं. नौकरी पेशा लोगों को अपने मन मुताबिक अथॉरिटी मिलेगी.
धनु राशिफल
धनु राशि के लोग सावधान रहें क्योंकि रूपए-पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ वाद-विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं. दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय
अपनी योग्यता पर विश्वास रखें. अहम और गुस्से पर नियंत्रण रखें.
इस समय कोई भी व्यवसायिक निर्णय जल्दबाजी में ना लें. बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा कर ले. ऑफिस में पेपर वर्क पूरा करते समय बहुत अधिक सावधानी रखने की जरूरत है. छोटी सी लापरवाही आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं.
मकर राशिफल
मकर राशि के लोगों की आज किसी राजनैतिक अथवा प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. आप अपनी क्षमता के अनुसार कार्य को अंजाम देने में सफल रहेंगे. काम का बोझ अधिक रहेगा लेकिन उसके उचित परिणाम मिलने से आप थकान भूल जाएंगे.
समय बहुत ही सूझबूझ द्वारा निर्णय लेने का है क्योंकि अपनी योजनाओं को पूरा करने में कुछ मुश्किलें सामने आएंगी. युवा वर्ग लाभ प्राप्ति के लिए किसी गलत मार्ग को ना अपनाएं. अपनी योग्यता और क्षमता पर विश्वास रखें.
कुंभ राशिफल
कुंभ राशि के लोगों का आज किसी नजदीकी संबंधी के साथ चल रहा मनमुटाव सुलझ सकता है. मनोरंजन तथा सुख-सुविधा संबंधी गतिविधियों में आपका बेहतरीन समय व्यतीत होगा. किसी धार्मिक संस्था के प्रति भी आपका उचित योगदान रहेगा.
अपने ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने से परहेज करें वरना तनाव की स्थिति बन सकती हैं. कोई भी निर्णय बहुत
अधिक सोच-समझकर तथा धैर्य पूर्ण तरीके से लेने का प्रयास करें. अपनी योजनाओं को हकीकत में भी बदलने का प्रयास करें.
मीन राशिफल
मीन राशि के लोग इस समय किसी भी तरह की आवाजाही से परहेज करें क्योंकि इससे समय और पैसा व्यर्थ होने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा. अकारण ही किसी से झगड़ा या वाद-विवाद में ना पड़े. इसकी वजह से कोई लक्ष्य आपके हाथ से निकल सकता है.
व्यवसायिक दृष्टिकोण से अभी परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल प्रतीत नहीं हो रही है. कार्यक्षेत्र में किसी नए काम को शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी
जानकारी हासिल कर ले. नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहे. नौकरी पेशा व्यक्तियों को ओवरटाइम करना पड़ सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं