शिमला में 30 लाख कीमत देवदार के स्लीपर पकड़े
शिमला में 30 लाख कीमत देवदार के स्लीपर पकड़े
पुलिस अब गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर किसके कहने पर इन देवदार के स्लीपरों की तस्करी हो रही थी। इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
शिमला के चौपाल में देवदार के स्लीपर की तस्करी का मामला सामने आया है। यहां पर जंगल से काटे गए देवदार के 38 स्लीपर पिकअप में भरकर ले जाए जा रहे थे। शिमला पुलिस ने मौके पर जाकर 3 लोगों को पिकअप और स्लीप के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चौपाल के शवाला नामक जगह पर पुलिस और फॉरेस्ट के कर्मचारियों ने नाकाबंदी की थी। इसी बीच एक पिकअप (HP63-8212) माैके पर आई। जब इसकी चैकिंग की गई तो देवदार के 38 स्लीपर लदे मिले, जिनकी बाजार में लगभग 30 लाख रुपए कीमत आंकी गई है।
पुलिस का कहना है कि माैके पर ही देवदार के स्लीपर जब्त किए गए हैं। इसके अलावा पिकअप में सवार 3 लोगों को भी माैके पर ही गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान ईशान, अजय कुमार और प्रमोद के तौर पर हुई है। IPC की धारा 379, 34 और 41, 42 आईएफ एक्ट के तहत मामला तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस अब गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर किसके कहने पर इन देवदार के स्लीपरों की तस्करी हो रही थी। इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं