ज्वाली कांग्रेसी विधायक के जीत के बाद बिगड़े बोल 'तुआकी टिकट मिलगा, तां मैं बोलेया कि क्या इन्हा अपने बूढ़े जो देनी ए टिकट' - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली कांग्रेसी विधायक के जीत के बाद बिगड़े बोल 'तुआकी टिकट मिलगा, तां मैं बोलेया कि क्या इन्हा अपने बूढ़े जो देनी ए टिकट'


 जवाली : हिमाचल में कांग्रेसी नेताओं के मंत्रिमंडल से पहले ही सत्ता के नशे में बोल बिगड़ने शुरू हो गए हैं। जवाली के विधायक चन्द्र कुमार ने नगरोटा सूरियां में कहा कि भाजपा के कुछ लोग व मीडिया वाले मुझसे पूछते थे कि क्या 'तुआकी टिकट मिलगा, तां मैं बोलेया कि क्या इन्हा अपने बूढ़े जो देनी ए टिकट' इसमें साफ जाहिर हो रहा है कि सीधे-सीधे हाईकमान की तरफ इशारा किया गया है क्योंकि टिकट देना तो हाईकमान का काम होता है।

जो मीडिया बंधु उनके द्वारा दिए गए संदेश को लोगों तक पहुंचाते हैं उनको भी नहीं बख्शा

 इसके उपरांत मीडिया के खिलाफ भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि इन मीडिया वालों को भाजपा से 50-100 रुपए मिले होंगे जिससे सीधे-सीधे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस की तौहीन हुई है। प्रेस बंधुओं में कांग्रेस विधायक के इस बयान के बाद भारी रोष व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं