अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज,फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती आरोपी अश्लील फोटो व वीडियो के जरिए भी होती थी बात चीत,लड़की को गलत काम के लिए मजबूर और कर डाली सोशल मीडिया पर फोटो वायरल, मामला हुआ दर्ज
कुल्लू : पुलिस के अनुसार लड़की ने शिकायत में कहा है कि आरोपी विशु पुत्र ओम प्रकाश निवासी मतला कुल्लू से उसकी जान-पहचान 6 महीने पहले हुई। फेसबुक पर इनकी आपस में चैटिंग होती रही। जैसे-जैसे इनकी बातचीत बढीं और वीडियो कॉल पर भी दोनों बातें करते थे। धीरे धीरे आरोपी ने लड़की के ऊपर पाबंदियां लगानी शुरू कर दीं।
आरोपी अश्लील फोटो व वीडियो के जरिए भी बात करता था और उसने वार्तालाप के स्क्रीन शॉट्स और रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल में रखे। बाद में उसने लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। गलत काम करने के लिए भी आरोपी दबाव बनाने लगा, बाद में आरोपी ने लड़की को गलत काम के लिए मजबूर किया और आईडी से फोटो व वीडियो फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपलोड किए।
लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और पोक्सो एक्ट की धारा 14 व आईटी एक्ट की धारा 67बी आरोपी के खिलाफ लगाई है। एसएसपी गुरदेव शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं