साइबर हैकर्स ने रेलवे में टिकट बुक करवाने वाले 3 करोड़ लोगों का डेटा चुराया,आप ने टिकट बुक करवाया तो हो जाएं सावधान
साइबर हैकर्स ने रेलवे में टिकट बुक करवाने वाले 3 करोड़ लोगों का डेटा चुराया,आप ने टिकट बुक करवाया तो हो जाएं सावधान
मनी कंट्रोल' वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे यात्रियों का डेटा चुराने की यह घटना 27 दिसंबर को हुई. रिपोर्ट के मुताबिक एक हैकर फोरम ने इस वारदात को अंजाम दिया है. उस हैकर फोरम की असली पहचान तो उजागर नहीं हुई है लेकिन उसे के नाम से जाना जा रहा है. अब वह हैकर फोरम 3 करोड़ यात्रियों के इस डेटा को डार्कवेब पर बेच रहा है हैकर ग्रुप का कहना है कि उसके पास रेलवे में टिकट बुक करवाने वाले 3 करोड़ लोगों को ईमेल, मोबाइल नंबर समेत कई बेहद निजी जानकारियां आ गई हैं. यही नहीं, हैकर का दावा है कि उसने कई सरकारी विभागों के ऑफिशियल ईमेल अकाउंट भी चुरा लिए हैं. इन सरकारी ईमेल अकाउंट्स को भी बेचने के लिए डार्कवेब पर डाला गया है सूत्रों के मुताबिक साइबर हैकर ने इस काम को कैसे अंजाम दिया और रेलवे के सर्वर में सेंध लगाकर इसे कैसे एक्सेस किया गया, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रेलवे भी डेटा ब्रीच की इस बड़ी घटना पर चुप्पी साध रखी है और अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है
घटना पर फिलहाल रेलवे की ओर से अभी तक कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है.
कोई टिप्पणी नहीं