फतेहपुर की नगाल पंचायत प्रधान ने फेरी वालों पर कसी नकेल - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर की नगाल पंचायत प्रधान ने फेरी वालों पर कसी नकेल


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर  /
नगाल पंचायत के प्रधान रक्षपाल सिंह चौहान द्वारा फरमान जारी किया गया है कि बाहर से आने वाले फेरी का काम करने वालो पर नकेल कस दी है ग्राम पंचायत प्रधान ने कहा कि फेरी लगाने वाले वाहरी लोगों को विना पुलिस से परमिशन लेकर ही पंचायत में फेरी लगा सकेंगे कंयैकि इससे पहले भी हमारी पंचायत में अप्रिय धटना हो चुकी है! यह फेरी लगाने लगाने वाले दिन में रैली करते हैं और रात को चोरियां आदि करते हैं! पिछले दिनों यह वाहरी लोग एक घर में घूस गए थे घर पर एक अकेली महिला को जहरीली वस्तु सुंघा कर वे होश कर दिया और उतने में ही घर के दूसरे सदस्य आ गए फिर उस महिला को लुटने से वचा लिया! ऐसी घटनाओ को देखते हुए पंचायत प्रधान ने प्रशासन से भी मांग की है की एसे वाहरी लोगों को गांवों में न घुसने दें,और अपने लोकल लोग जो फेरी इत्यादि का काम करते हैं वो लोग भीपुलिस के पास अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर ही गांवों में आए! ऐसे आदेश न मानने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं