सुलयाली में समग्र शिक्षा अभियान के तहत पांच दिवसीय जिला स्तरीय प्री प्राइमरी ट्रेनिंग कार्यशाला का समापन हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुलयाली में समग्र शिक्षा अभियान के तहत पांच दिवसीय जिला स्तरीय प्री प्राइमरी ट्रेनिंग कार्यशाला का समापन हुआ

नूरपुर : संजीव महाजन / समग्र शिक्षा अभियान के तहत पांच दिवसीय जिला स्तरीय प्री प्राइमरी ट्रेनिंग कार्यशाला का समापन हुआ 


स्टार प्रोजेक्ट के तहत देश के छः राज्य चुनें गए थे हिमाचल प्रदेश उन छ: राज्यों में एक है

कार्यशाला में कांगड़ा जिला के चुने स्टार स्कूल अध्यापक ने लिया भाग 


बच्चों को बेहतर तरीके से सीखना और पढ़ाना सब अध्यापकों का कर्तव्य है 

नूरपुर ब्लाक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलयाली में समग्र शिक्षा अभियान के तहत पांच दिवसीय जिला स्तरीय प्री प्राइमरी ट्रेनिंग कार्यशाला का समापन हुआ । स्टार प्रोजक्ट के तहत जो चुनें ग ए उनके लिए पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया । जिसमें धर्मशाला डाईट डीपीओ विनोद चौधारी मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की तथा इस समापन समारोह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलयाली प्रधानाचार्य वीरेंद्र गुलेरिया, प्राईमरी हैड टीचर कुसुम जसरोटिया, वीआरसीसी शैलेन्द्र बलौरिया तथा जिला कांगड़ा से स्टार स्कूलों के अध्यापक शामिल । इस कार्यशाला धर्मशाला डाईट डीपीओ विनोद चौधारी ने कार्यशाला में आए सभी अध्यापकों को अपने संबोधन में इस बात को विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा कि अगर सभी अध्यापक स्कूल में आने वाले बच्चों को अपना बच्चा समझकर पढ़ाएंगे तो यह सभी सब बच्चों  बेहतर दिशा में जा सकते हैं और बच्चों को बेहतर तरीके से सीखना और पढ़ाना सब अध्यापकों का कर्तव्य है 






डीपीओ डाइड धर्मशाला विनोद चौधरी ने कहा कि स्टार प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड बैंक का पैसा आया हुआ था  उसमें हमारे देश के छः राज्य चुनें हुए थे हिमाचल प्रदेश उन छ: राज्यों में एक है उसमें जिला कांगड़ा की बातें करें तो यहां 54 स्कूलों को चुना गया था और आज यहां पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ है इस कार्यशाला में स्टार स्कूलों के अध्यापक थे उनको यहां गतिविधियों द्वारा बच्चों को कैसे सिखाया जाए इस बारे में बताया गया है हमारे प्रथम टीम से जो आरपी रहे और अध्यापकों में आरपी रहे उन्होंने यहां बखूबी से यहां पांच दिन अध्यापकों को सिखाया है कि खेल खेल में और कई ओर तरीकों से आप ने अपना अध्यान करना है ताकि बच्चे आसानी से सुचारु तरीके से सीख पाए।

कोई टिप्पणी नहीं