सभी के संघर्ष के कारण ही नगर निगम कोर्ट ने पूरी संजौली मस्जिद को गिराने का आदेश दिया।
सभी के संघर्ष के कारण ही नगर निगम कोर्ट ने पूरी संजौली मस्जिद को गिराने का आदेश दिया। यदि आप सभी लोग संघर्ष नहीं करते तो यह दिन देखने को नहीं मिल पाता।
भाई /बहनों मुस्लिम पक्ष इस मामले में उच्च न्यायालय में अपील करने की स्थिति में नहीं है और अगर वह अपील में जाते भी है तो भी नगर निगम की अदालत के आदेश पर रोक लगाने की संभावना भी बहुत कम है।
आप सभी ने इतना बड़ा आंदोलन किया तो अब अंजाम तक पहुंचाना भी हम आपका ही दायित्व है। अब आंदोलन की आवश्यकता नहीं है परंतु एकता एवं ताकत दिखाने की आवश्यकता जरूर है।
दिनांक 20 मई (कल) को ज्येष्ठ मंगलवार है उस दिन शाम को 4 बजे हम सब संजौली चौक के पास इकठ्ठा होंगे और हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रशासन को जल्द ही इस अवैध मस्जिद के ढांचे को त्वरित कार्रवाई करते हुए मिट्टी में मिलाने का संदेश देंगे।
आप सब ने लाठियां खाई, मुकदमे झेले इसलिए इस बात को निर्णय तक पहुंचाने का श्रेय आप सभी (सनातन समाज) को जाता है।
बस अब आखिरी चोट करने की आवश्यकता है तो आप सभी से आग्रह है कि 20 मई, मंगलवार शाम 4 बजे जरूरी से जरूरी काम को भी छोड़कर संजौली चौक पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ करके जल्द इस मस्जिद को ध्वस्त करने की मांग करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं