हरसर देहरी की लड़की ने हाड़ा में खुद की वीडियो पर लिया यूं टर्न,कहा डिप्रेशन में बनाई थी वीडियो
हरसर देहरी की लड़की ने हाड़ा में खुद की वीडियो पर लिया यूं टर्न,कहा डिप्रेशन में बनाई थी वीडियो
(फतेहपुर वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें उपमण्डल ज्वाली की पँचायत पनालथ के गांव हरसर देहरी की एक लड़की का वीडियो बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था ।
जिसमें लड़की सुरक्षा की गुहार लगा रही थी । इस पर बुधवार को उक्त लड़की स्वाति गुलेरिया के बयान एसडीएम फतेहपुर के समक्ष दर्ज हुए।
वहीं व्यान दर्ज होने उपरांत बुधवार करीव डेढ बजे हाड़ा में मीडिया से रुवरु होते हुए उक्त लड़की ने बताया उसने अपनी मर्जी से शादी की है ।
बताया जो वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल हो रहा है वह उसने डिप्रेशन में बनाया था ।
बताया वह अपनी शादी से खुश है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त लड़की ने कुछ समय पूर्व पंचायत नंगल के गांव पह मोच के एक लड़के के साथ लब मैरिज की थी ।
जिस पर बीते दिन सुरक्षा की गुहार लगाते हुए लड़कीं की खुद की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी ।जिसके चलते बुधवार को लड़कीं के व्यान दर्ज हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं