मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व पुनरीक्षण पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व पुनरीक्षण पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व पुनरीक्षण पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

29 अक्तूबर से 28 नवम्बर तक चलेगा विशेष अभियान



पधर : एसडीएम पधर सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में 30- द्रंग विधानसभा क्षेत्र के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण - 2025 के लिए एसडीएम कार्यालय पधर के सभागार में अभिहित अधिकारी, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर एसडीएम ने उपस्थित अभिहित अधिकारियों, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर को अपने वृत में फोटोयुक्त मतदाता सूचियां में नाम दर्ज करने, अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने, दिव्यांगजन चिन्हित करने, नाम में शुद्धिकरण व नाम के अन्यत्र स्थानांतरण के लिए अपनाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके लिए मंगलवार 29 अक्तूबर 2024 से वीरवार 28 नवम्बर 2024 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जो मतदाता 01 अप्रैल 2025, 01 जुलाई 2025 व 01 अक्टूबर 2025 को कोई 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा हो, वह निर्वाचन नामावली में अपना नाम दर्ज करवाने हेतू अग्रिम आवेदन भी कर सकता हैं।

इसके अतिरिक्त एसडीएम ने पात्र मतदाताओं को ऑनलाइन फॉर्म भरने पर प्रेरित करने तथा उपस्थित बीएलओ को ऑनलाइन फॉर्म भरने संबंधित वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन एप का भी प्रशिक्षण दिया।

उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं को वोटर मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फॉर्म 6 तथा मतदाता सूची में दर्ज किसी नाम पर आपत्ति या नाम हटाने के लिए फॉर्म 7, मतदाता सूची में मतदाता के नाम से संबंधित शुद्धिकरण तथा दिव्यांगजन चिन्हित करने संबंधी व निवास स्थानांतरण हेतू फॉर्म 8 भरने की भी विस्तृत जानकारी दी गई ।  

उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूची जनसाधारण के निरिक्षण के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी।

मतदाता सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण पहले साल में एक बार किया जाता था, परंतु अब मतदाताओं की सुविधा प्रदान करने के लिए यह पुनरीक्षण का कार्य त्रैमासिक आधार पर किया जा रहा है ताकि कोई भी मतदाता वोट देने के अधिकार से वंचित न रह सके।

कोई टिप्पणी नहीं