जिला चुनाव सह प्रभारी जगदेव ठाकुर का फतेहपुर पहुँचने पर हुआ जोरदार स्वागत - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला चुनाव सह प्रभारी जगदेव ठाकुर का फतेहपुर पहुँचने पर हुआ जोरदार स्वागत

जिला चुनाव सह प्रभारी जगदेव ठाकुर का फतेहपुर पहुँचने पर हुआ जोरदार स्वागत, दर्जनों समर्थक हुए शामिल




( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

आपको बता दें विधानसभा फतेहपुर की पँचायत भाटियाँ से सबंन्धित जगदेब ठाकुर को भाजपा हाईकमान द्बारा संगठनात्मक जिला नूरपुर का चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया है । जिनका रविवार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर पहुँचने पर दर्जनों समर्थकों द्बारा हार पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया गया । इस मौके पर नवनियुक्त सह चुनाव प्रभारी जगदेव ठाकुर ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी हाई कमान का आभार जताया साथ ही आश्बासत करवाया कि जो जिम्मेवारी पार्टी हाई कमान द्वारा उन्हें सौंपी गई है उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा । उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा छेड़े गए सदस्यता अभियान ने मद्देनजर अब राष्ट्र स्तर ,प्रदेश स्तर ब जिला स्तर के चुनाव होंगे जिसके लिए हाई कमान द्वारा नियुक्तियां की गई है । जिसमें संगठनात्मक जिला नूरपुर का सह चुनाव प्रभारी उन्हें बनाया गया है ।

इस मौके पर कैप्टन भाग सिंह ,कैप्टन चैन सिंह ,शक्ति पठानिया ,करनैल राणा ,मोहिंदर सिंह ,रिखी राम ,ओंकार सिंह ,गगन सिंह ,दिलबाग सिंह ,चैन सिंह ,राज कुमार शर्मा,सुजान सिंह , सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं