एस टी आर युवा क्लब धेवा शहीद तिलक राज को याद करते हुए किया कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
जवाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव एस टी आर युवा क्लब धेवा शहीद तिलक राज को याद करते हुए एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )
प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाॅक प्रेजिडेंट आई वाई सी ज्वाली सोनू धीमान एवं ब्लाक अध्यक्ष ने बतौर मुख्यातिथि के रूप शिरकत की । कबड्डी टूर्नामेंट सुबह से लेकर शाम तक चली ओर समापन हुआ जिसमें अंडर 14 में दुराना वं अंडर 19 में हारचकियां ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की। प्रतियोगिता के आयोजक रवि ओर मनीष ने कहा कि रविवार शाम को सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ उन्होंने बताया कि दो विजेता टीम को 3100, 2000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया । इस मौके पर रवी कुमार,मनीष कुमार ,लक्की कुमार हैप्पी, अरूण कुमार, आकाश कुमार, विकास चौधरी, सोनू धीमान आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं