वैष्णो सभा के भव्य जागरण में सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और बटाला हलके से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमनदीप जयंतीपुर ने अपने साथियों के साथ महामाई के चरणों में हाजिरी लगाई - Smachar

Header Ads

Breaking News

वैष्णो सभा के भव्य जागरण में सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और बटाला हलके से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमनदीप जयंतीपुर ने अपने साथियों के साथ महामाई के चरणों में हाजिरी लगाई

वैष्णो सभा के भव्य जागरण में सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और बटाला हलके से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमनदीप जयंतीपुर ने अपने साथियों के साथ महामाई के चरणों में हाजिरी लगाई


बटाला (अविनाश शर्मा, चरण सिंह)- हर साल की तरह इस साल भी वैष्णो सभा ने महामाई के 25वें भव्य जागरण का आयोजन किया, जिसमें सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और बटाला हलके से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमनदीप जयंतीपुर ने अपने साथियों के साथ महामाई के चरणों में हाजिरी लगाई। इस मौके पर बातचीत करते हुए सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि वैष्णो क्लब की ओर से हर साल आयोजित होने वाला मातारानी का जागरण बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि आज महामाई के जागरण में उपस्थित होकर मन को बहुत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा धार्मिक कार्यक्रमों में अधिक भाग लेना चाहिए और लोगों को एक अच्छी राह पर ले जाना एक सराहनीय कदम है इस तरह की पहल मिलकर करने से जहां समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। इस अवसर पर बोलते हुए एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर ने कहा कि वैष्णो क्लब बधाई का पात्र है, जो हर वर्ष भव्य तरीके से महामाई जागरण का आयोजन कर मातारानी का आशीर्वाद घर लाता है। उन्होंने कहा कि जिस भी शहर या क्षेत्र में महामाई का जागरण होता है, वह क्षेत्र पूरी तरह से पवित्र होकर भगवान के रंग में रंग जाता है। आज भक्तों का मेला देखकर मन बहुत प्रसन्न हो रहा है। साथ ही महामाई का आशीर्वाद पाकर तन और मन पवित्र हो गया है। एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर ने आगे कहा कि महामाई सदैव अपने बच्चों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए और हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने जागरण में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं एवं क्लब सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर पार्षद हरिंदर सिंह, पार्षद बब्बी सेखड़ी, पार्षद अरविंद रानू सेखड़ी, पार्षद कस्तूरी लाल, स्वर्ण मुध पूर्व अध्यक्ष सिटी कांग्रेस कमेटी, पार्षद बावा सिंह, पार्षद सुधीर चंदा, पार्षद सरब बाजवा, पार्षद सुखदेव सिंह बाजवा, जागीर खोखर पार्षद, जर्मनजीत सिंह बाजवा पार्षद, सुच्चा सिंह पार्षद, अमन शेरे पंजाब, भोला पुरी शिव सनन, गुलशन मार्बल वाले, सिंगारी, चंद्र चंदा, बब्बू बोरेवाल, अशोक लूथरा, बलविंदर रायमोड़े, सोहल, काला शाह, पिंकी, राजू, पवन धवन, वर्मा रमेश , राजू भल्ला, पवन भल्ला, सेठी, चेयरमैन आरडी खोसला, काका खोसला, मनराज, रिंकू डेरा रोड, नरेंद्र सेखड़ी, मंटू सेखड़ी, प्रवीण सानन, जगमोहन नागी, जगजोत हांडा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं