प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए वॉलिंटियर तैयार : एसडीएम - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए वॉलिंटियर तैयार : एसडीएम

प्राकृतिक आपदाओं से निपटने पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यशाला संपन्न

प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए वॉलिंटियर तैयार : एसडीएम



गोहर : किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए 28 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक टास्क फोर्स स्वयंसेवक (वॉलंटियर) कार्यशाला का आयोजन एसडीएम कार्यालय परिसर में अग्निशमन विभाग व एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । 

कार्यक्रम में एसडीएम गोहर ने चार पंचायतों से उपस्थित सभी वॉलिंटियर को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए इस प्रशिक्षण व जागरूक कार्यशाला में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वालंटियर ट्रेनिंग करवाने का उद्देश्य आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को रेस्क्यू व घायलों का प्राथमिक उपचार करने में बरती जाने वाली सावधानियों के तहत जागरूक करना है, ताकि आप सभी वॉलिंटियर वास्तविक आपदा की स्थिति में आने वाली समस्याओं व बाधाओं का बेहतर ढंग से सामना कर सकें। 

कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारी दीवान चंद ने वालंटियर को अग्निशमन सेवा के विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की व  उनके कार्यों के प्रति जागरूक किया ।

आग लगने के करणों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके अनेकों कारण हो सकते हैं जैसे घरों में शॉर्ट सर्किट, खाना पकाने के दौरान, हिटिंग उपकरण से आग लगना, धूम्रपान सामग्री से, गैस सिलेंडर की गैस लीक होने से व जंगलों में आग लगना जैसे प्रमुख कारणों के बारे में बताया गया। आग से हुए नुकसान व रोकथाम और उस स्थिति में उठाए जाने वाले बचाव एवं राहत कार्यों पर जिससे घरों व इमारतों व अन्य आपातकालीन स्थितियों में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए राहत कार्यों बारे वालंटियर को जागरूक किया गया। आग से संबंधित जानकारी व आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग के नंबर 101 पर संपर्क कर सकते हैं। 

कार्यशाला के दौरान अग्निशमन विभाग द्वारा वालंटियर को राहत कार्यों के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरणों की भी विस्तृत जानकारी दी गई। रसोई गैस सिलेंडर से लीक गैस को बंद करवाना तथा आग बुझाने वाले यंत्रों को प्रयोग करने के विधि भी बताई गई।

इस तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण व जागरूकता के दूसरे दिन वालंटियर को स्वास्थ्य विभाग व होमगार्ड द्वारा आपदा के दौरान उनके विभाग से संबंधित कार्यों से अवगत करवाया गया। 

कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारी दीवान चंद ,कानूनगो कृष्ण ठाकुर, अग्निशमन विभाग से फायरमैन चमन लाल, फायरमैन कमलचंद ,फायरमैन गृह रक्षक चालक कमल चंद उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं