नूरपुर पुलिस का नशा माफिया पर तगड़ा वार, महिला समेत पूरा परिवार गिरफ्त में
नूरपुर पुलिस का नशा माफिया पर तगड़ा वार, महिला समेत पूरा परिवार गिरफ्त में
नूरपुर, 13 अगस्त 2025 — जिला नूरपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना डमटाल की टीम ने छन्नी गांव में छापेमारी कर रीता देवी पत्नी विहारी लाल, निवासी गांव व डाकघर छन्नी, तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा, के करियाने की दुकान से 22 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की।
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी महिला को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ थाना डमटाल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-61-85 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि रीता देवी का परिवार लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय है। उसका बेटा मोहिन्दर पाल उर्फ कालू और पोता अभिषेक पहले भी कई बार नशे की तस्करी में पकड़े जा चुके हैं।
मोहिन्दर पाल उर्फ कालू के पुराने मामले:
2017 में नूरपुर थाना क्षेत्र से 1.53 ग्राम हेरोइन बरामद।
2020 में डमटाल से 123.04 ग्राम हेरोइन और आईपीसी की धारा 353 के तहत मामला।
2024 में डमटाल से 10.45 ग्राम हेरोइन बरामद।
अभिषेक के पुराने मामले:
2020 में डमटाल से 123.04 ग्राम हेरोइन बरामद और आईपीसी धारा 353 के तहत मामला।
2023 में नूरपुर से 1.100 किलो हेरोइन और ₹13,20,330 नकद बरामद।
पुलिस अधीक्षक नूरपुर ने स्पष्ट किया कि जिले में “नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस” की नीति पर सख्ती से अमल किया जा रहा है। किसी भी आरोपी को बच निकलने का मौका नहीं मिलेगा और नशे के इस काले कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं