हिमकोस्ट द्वारा खलग विद्यालय में "ऊर्जा बचाओ" विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
हिमकोस्ट द्वारा खलग विद्यालय में "ऊर्जा बचाओ" विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शिमला : गायत्री गर्ग /
हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकोस्ट), शिमला के E.I.A.C.P पीसी हब द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खलग (जिला शिमला) में मिशन लाइफ के अंतर्गत “ऊर्जा बचाओ” विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं स्थानीय समुदाय को ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण से वृक्षारोपण स्थल तक छात्रों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली से हुई। इस दौरान छात्रों ने ऊर्जा बचत, पर्यावरण संरक्षण और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के संदेश के नारे लगाए।
चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम के अंतर्गत “ऊर्जा बचाओ” विषय पर चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
चित्रकला प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान : राधिका (+2, लक्ष्मीबाई हाउस)
द्वितीय स्थान : मानसी रस्तोगी (+2, टैगोर हाउस)
तृतीय स्थान : आकांक्षा (+2, टैगोर हाउस)
चतुर्थ स्थान : कनिका ठाकुर (+2, विवेकानंद हाउस)
वाद-विवाद प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान : कनिका ठाकुर (+2, विवेकानंद हाउस)
द्वितीय स्थान : श्रुतिका (+2, लक्ष्मीबाई हाउस)
तृतीय स्थान : कनिका (+1, टैगोर हाउस)
चतुर्थ स्थान : हिमाक्षी (+2, सुभाष हाउस)
विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए गए।
वृक्षारोपण अभियान
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों, ई.आई.ए.सी.पी. टीम, एस.एम.सी. सदस्यों और वन मित्रों ने बांज, ओक, देवदार और नींबू प्रजाति के लगभग 50 पौधे रोपे।
मुख्य अतिथि का संबोधन
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कुलभूषण शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि –
“ऊर्जा संरक्षण केवल आवश्यकता ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।”
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे उपायों के माध्यम से ऊर्जा बचाने की आदत डालें।
विशेषज्ञों की राय
कार्यक्रम का संचालन कर रही श्रीमती प्रियंका शर्मा, वैज्ञानिक अधिकारी एवं सह-समन्वयक, हिमकोस्ट ने मिशन लाइफ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों से प्राकृतिक संसाधनों का सतत उपयोग करने, ऊर्जा बचाने और लगाए गए पौधों की देखभाल करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर डॉ. ऋत्विक चौहान, श्री अजय पंवर, श्री विजय तिवारी (भारती फाउंडेशन), विद्यालय स्टाफ, बी.एड. प्रशिक्षक, एस.एम.सी. सदस्य तथा करीब 350 लोग मौजूद रहे। अंत में मिशन लाइफ के अंतर्गत छात्रों को ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा की प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं