किसानों को नगदी फसलों व सब्जियों के परिवहन में समस्या आए तो करें तत्काल संपर्क : उपायुक्त किरण भड़ाना
किसानों को नगदी फसलों व सब्जियों के परिवहन में समस्या आए तो करें तत्काल संपर्क : उपायुक्त किरण भड़ाना
केलांग
लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने किसानों को आश्वस्त किया है कि उनकी नगदी फसलों और सब्जियों को समय पर मंडियों तक पहुँचाने में किसी भी तरह की कठिनाई आने पर उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। जिला उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष किरण भड़ाना ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी किसान को परिवहन संबंधी दिक्कत आती है तो वह तुरंत जिला आपातकालीन प्रबंधन केंद्र से संपर्क कर सकता है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इसके लिए विशेष हेल्पलाइन भी जारी की गई है। किसान सीधे जिला परिचालन केंद्र के टेलीफोन नंबर 9459461355 अथवा 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।
समय पर फसल पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिकता
उपायुक्त ने कहा कि नगदी फसलों और सब्जियों को समय पर निर्धारित बाज़ारों तक पहुँचाना बेहद आवश्यक है ताकि किसानों की मेहनत पर पानी न फिरे और उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके। बारिश और आपदा जैसी परिस्थितियों में यदि कहीं परिवहन व्यवस्था प्रभावित होती है तो प्रशासन त्वरित कदम उठाएगा।
किसानों के हित में ठोस कदम
उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि किसी भी किसान को परिवहन बाधाओं के कारण नुकसान न उठाना पड़े। प्रशासन संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा।
स्थानीय किसान संगठनों ने जिला प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे उन्हें संकट की घड़ी में बड़ी राहत मिलेगी और उनकी उपज समय पर सही जगह तक पहुँच सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं