श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं को पठानकोट तक मिलेगी निशुल्क बस सुविधा – जगत सिंह नेगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं को पठानकोट तक मिलेगी निशुल्क बस सुविधा – जगत सिंह नेगी

 श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं को पठानकोट तक मिलेगी निशुल्क बस सुविधा – जगत सिंह नेगी

चंबा–भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग को युद्धस्तर पर बहाल करने के निर्देश


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास तथा जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने घोषणा की कि यात्रा से लौटने वाले श्रद्धालुओं को पठानकोट तक निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही चंबा–भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग (NH-154A) पर हल्के वाहनों के परिचालन योग्य हिस्सों में टैक्सियों और अन्य परिवहन साधनों के माध्यम से भी निशुल्क यात्रा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।


राष्ट्रीय उच्च मार्ग की बहाली पर जोर


जगत सिंह नेगी ने अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग को निर्देश दिए कि चंबा–भरमौर मार्ग को युद्ध स्तर पर बहाल करने के लिए अतिरिक्त मशीनरी, तकनीकी स्टाफ और सहायक उपकरण तुरंत तैनात किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह मार्ग न केवल स्थानीय जनता की जीवनरेखा है बल्कि मणिमहेश यात्रा के सुचारू संचालन के लिए भी अति आवश्यक है।


प्रभावित क्षेत्रों का पैदल निरीक्षण


मंत्री ने स्वयं बकाणी पुल से लेकर राख-बग्गा तक पैदल यात्रा कर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भारी बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़कों, मकानों तथा निजी संपत्तियों का जायजा लिया।

श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है और किसी को भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी।


घायलों को हेलीकॉप्टर से चंबा पहुंचाया जा रहा


पत्रकारों से बातचीत में राजस्व मंत्री ने बताया कि यात्रा के दौरान घायल हुए श्रद्धालुओं को तुरंत राहत देने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से चंबा पहुंचाया जा रहा है ताकि उन्हें समय पर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध हो सके।


विभिन्न विभागों को निर्देश


लोक निर्माण विभाग को प्रभावित गांवों, विशेषकर ग्राम पंचायत उदयपुर में घरों और विद्यालयों में गाद-मलबा हटाने के निर्देश दिए।


जल शक्ति विभाग को पेयजल आपूर्ति बहाल करने और सुचारू वितरण सुनिश्चित करने को कहा।


विद्युत विभाग को आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए।



उच्च स्तरीय निरीक्षण दल मौजूद


निरीक्षण और दौरे के दौरान मंत्री के साथ हिमाचल पथ परिवहन निगम के सदस्य निदेशक मंडल सुरजीत भरमौरी, मुख्य वन अरण्यपाल राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग उत्तरी क्षेत्र विकास सूद, अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया, जल शक्ति विभाग के राजेश मोगरा, विद्युत विभाग के राजीव ठाकुर, तथा उच्च मार्ग विभाग के एम.पी. धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


श्रद्धालुओं और जनता के लिए सरकार का संदेश


जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार का प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मणिमहेश यात्रा सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो तथा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत मिले। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रशासन के साथ सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं