भारी बारिश से चम्बा-भरमौर मार्ग अवरुद्ध, अब हेलीकॉप्टर से पहुंचेगा राशन और जरूरी सामान - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारी बारिश से चम्बा-भरमौर मार्ग अवरुद्ध, अब हेलीकॉप्टर से पहुंचेगा राशन और जरूरी सामान

 भारी बारिश से चम्बा-भरमौर मार्ग अवरुद्ध, अब हेलीकॉप्टर से पहुंचेगा राशन और जरूरी सामान


चम्बा : जितेन्द्र खन्ना /

जिला चम्बा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। चम्बा-भरमौर मार्ग कई स्थानों पर भारी भूस्खलन की वजह से अवरुद्ध हो गया है, जिसके कारण भरमौर उपमंडल का सड़क संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। इसका सीधा असर यहां की आबादी पर पड़ा है, क्योंकि आवश्यक वस्तुओं और राशन की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो चुकी है।


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन चम्बा ने अब हवाई मार्ग से राशन और जरूरी वस्तुएं पहुंचाने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह निर्णय अतिरिक्त उपायुक्त चम्बा अमित मेहरा ने लिया है।


आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जारी


जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि चम्बा-भरमौर मार्ग पर लगातार भूस्खलन और बारिश के कारण सड़क मार्ग बहाल करने में समय लग सकता है। भरमौर क्षेत्र में खाद्यान्न और दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कमी न हो, इसके लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 और 34 के तहत यह विशेष आदेश जारी किए गए हैं।


एडीएम भरमौर की अपील पर तुरंत हुआ फैसला


जानकारी के अनुसार, एडीएम भरमौर ने जिला प्रशासन से तत्काल मदद की अपील की थी। स्थानीय स्तर पर लोगों को आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा था। इस पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन, दवाइयाँ और अन्य जरूरी सामान भरमौर भेजने की अनुमति दी है।


कब तक लागू रहेगा आदेश?


प्रशासन की ओर से कहा गया है कि हवाई आपूर्ति का यह आदेश तब तक लागू रहेगा जब तक सड़क मार्ग बहाल नहीं हो जाता या फिर अगला आदेश जारी नहीं होता।


प्रशासन की अपील


प्रशासन ने स्थानीय लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और आश्वस्त किया है कि राहत सामग्री समय पर पहुंचाई जाएगी। साथ ही आपातकालीन स्थिति में नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क करें।


यात्रा और स्थानीय जीवन दोनों प्रभावित


गौरतलब है कि इन दिनों भरमौर क्षेत्र में मणिमहेश यात्रा भी चल रही है। मार्ग अवरुद्ध होने से यात्रा मार्ग पर भी बाधाएं उत्पन्न हुई हैं और श्रद्धालुओं की आवाजाही प्रभावित हुई है। ऐसे हालात में हवाई आपूर्ति से न केवल स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी बल्कि यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की जरूरतें भी पूरी हो पाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं