भारी बारिश से लाहौल-स्पीति का सड़क संपर्क ठप, प्रशासन ने ईंधन वितरण पर लगाई सख्त पाबंदियां - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारी बारिश से लाहौल-स्पीति का सड़क संपर्क ठप, प्रशासन ने ईंधन वितरण पर लगाई सख्त पाबंदियां

 भारी बारिश से लाहौल-स्पीति का सड़क संपर्क ठप, प्रशासन ने ईंधन वितरण पर लगाई सख्त पाबंदियां


केलांग : ओम बौद्ध /

पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा ने जिला लाहौल एवं स्पीति में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रोहतांग पास, अटल टनल और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 03 पूरी तरह अवरुद्ध हो जाने से विशेषकर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। लगातार भूस्खलन और पत्थर गिरने से आम लोगों और पर्यटकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष किरण भड़ाना ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 की धारा 34 (ख) एवं (ग) के तहत आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को न्यूनतम ईंधन भंडार बनाए रखना अनिवार्य कर दिया गया है। बड़े भंडारण क्षमता वाले पंपों में कम से कम 10,000 लीटर डीजल और 5,000 लीटर पेट्रोल सुरक्षित रखना होगा।


हल्के मोटर वाहनों को एक बार में 10 लीटर से अधिक ईंधन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, जबकि एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन और आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी।


प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ईंधन की जमाखोरी और कालाबाज़ारी पूरी तरह प्रतिबंधित है। बिना अनुमति अतिरिक्त भंडारण अथवा अवैध बिक्री करने वाले डीलरों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें दो वर्ष तक का कारावास, आर्थिक दंड या दोनों शामिल हो सकते हैं।


भारी वर्षा और मार्ग अवरुद्ध होने के कारण जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से परहेज़ करें, संयम बरतें और केवल प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, ताकि हालात का प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं