खाली ट्रैकों के लिए केलांग से मनाली व काजा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल
खाली ट्रैकों के लिए केलांग से मनाली व काजा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल
उपायुक्त लाहौल-स्पीति किरण भड़ाना ने दी जानकारी
केलांग : ओम बौद्ध /
लाहौल-स्पीति ज़िला प्रशासन ने भारी बारिश और भूस्खलनों से प्रभावित सड़कों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए यातायात को आंशिक रूप से बहाल कर दिया है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति किरण भड़ाना ने बताया कि हाल ही में पागल नाला क्षेत्र में आए भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया था, जिसे सीमा सड़क संगठन (BRO) और प्रशासन की टीमों ने लगातार प्रयास कर खोल दिया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में खाली ट्रक और भारी वाहन सुरक्षित रूप से मनाली और काजा की ओर रवाना कर दिए गए हैं, जबकि भारी सामान से लदे ट्रकों को अभी कुछ समय के लिए रोक दिया गया है क्योंकि फम्मन नाला के पास सड़क की स्थिति पूरी तरह भारी वाहनों के अनुकूल नहीं है। BRO इस स्थान पर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है और संभावना है कि कल तक सड़क को पूरी तरह भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा।
किसानों की चिंता प्राथमिकता पर
उपायुक्त भड़ाना ने कहा कि ज़िला प्रशासन किसानों की नगदी फसलों को समय पर मंडियों तक पहुँचाने को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आलू, मटर जैसी फसलें सही समय पर बाजार तक पहुँचें, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि किसानों की उपज को समय पर और सुरक्षित पहुँचाने के लिए विशेष रणनीति बनाई जा रही है।
BRO की सराहना और प्रशासन की सक्रियता
डीसी ने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों और कर्मचारियों की कठिन परिस्थितियों में किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि BRO के सहयोग से न केवल सड़क मार्ग बहाल हुए हैं, बल्कि प्रशासन ने विद्युत और संचार सेवाओं को भी तेजी से दुरुस्त किया है।
“हम हर आवश्यक सेवा को युद्ध स्तर पर बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं,” – उपायुक्त ने कहा।
उन्होंने बताया कि वे स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं। उनकी मौजूदगी से राहत और पुनर्निर्माण कार्यों की गति बढ़ी है और फील्ड टीमों का मनोबल भी ऊँचा हुआ है।
ईंधन और परिवहन की स्थिति सामान्य
उपायुक्त ने जानकारी दी कि तेलिंग नाला और पागल नाला के बीच फंसे ईंधन टैंकरों को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है, जिसके बाद ज़िला में ईंधन की कोई कमी नहीं रही।
साथ ही, अटल टनल में पिछले कुछ दिनों से फंसी हुई पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों को भी निकालकर केलांग भेजा जा चुका है, जिससे स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
आपदा में महिला मंडलों का योगदान
डीसी भड़ाना ने आज सुबह स्टिंगरी में महिला मंडलों की महिलाओं से भेंट की और आपदा के समय ट्रक चालकों व प्रभावित लोगों को लगातार भोजन उपलब्ध करवाने के उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला मंडलों ने मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है।
24 घंटे सक्रिय जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र
उन्होंने बताया कि ज़िला आपातकालीन परिचालन केंद्र 24 घंटे सक्रिय है और किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आम जनता व पर्यटक सीधे 9459461355 या 1077 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
मौके पर मौजूद रहे अधिकारी
इस अवसर पर डीएसपी केलांग रश्मि शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक गुलरिया, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी अखिल सिंह ठाकुर सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं