रिवालसर में नैना देवी मंदिर में भव्य जागरण, विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मंदिर विकास के लिए दो लाख देने की घोषणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

रिवालसर में नैना देवी मंदिर में भव्य जागरण, विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मंदिर विकास के लिए दो लाख देने की घोषणा

 रिवालसर में नैना देवी मंदिर में भव्य जागरण, विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मंदिर विकास के लिए दो लाख देने की घोषणा


रिवालसर : अजय सूर्या /

रिवालसर स्थित पावन नैना देवी माता मंदिर में शनिवार रात भव्य जागरण का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस धार्मिक आयोजन का संचालन श्री नैना देवी बाबा धजाधारी मंदिर कमेटी की देखरेख में हुआ, जबकि आयोजक आनंद परिवार और स्वर्ण आभा ज्वेलर्स, मंडी रहे। मंदिर परिसर भक्ति और आस्था के रंग में सराबोर रहा, जहां देर रात तक श्रद्धालु भजनों की धुन पर झूमते और माता रानी का गुणगान करते नजर आए।


विधायक ने मंदिर विकास के लिए की घोषणा


इस अवसर पर बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने माता नैना देवी के दरबार में माथा टेककर प्रदेश और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। विधायक ने मंदिर के विकास कार्यों के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि धार्मिक स्थल हमारी संस्कृति और आस्था के केंद्र हैं, इनका विकास करना सभी की जिम्मेदारी है। उनकी इस घोषणा का श्रद्धालुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।


भजनों से गूंज उठा पंडाल


जागरण की शुरुआत प्रसिद्ध भजन गायक कौशल शर्मा की प्रस्तुति से हुई, जिन्होंने अपनी मधुर वाणी से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद गौरव कोंडल ने “वे मनमोनेया बालक नाथ, वे तू कदों बुलावेगा” भजन प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

रात के अंतिम चरण में ललित शर्मा एवं शर्मा ब्रदर्स ने “मेरी कुलदेवी मां, आज तेरा जगराता हो” जैसे भक्तिमय भजनों से पूरा पंडाल गूंजा दिया। हर ओर सिर्फ माता रानी के जयकारे सुनाई दे रहे थे।


भक्ति और उल्लास का संगम


पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु माता नैना देवी के भजनों का आनंद लेते रहे और माता के दरबार में हाजिरी भरकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट से दुल्हन की तरह सजाया गया था। देर रात तक भक्तिमय माहौल में श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं