अंब में बीडीओ कार्यालय में वित्तीय समावेशन संतृप्ति और री-केवाईसी पर विशेष शिविर - Smachar

Header Ads

Breaking News

अंब में बीडीओ कार्यालय में वित्तीय समावेशन संतृप्ति और री-केवाईसी पर विशेष शिविर

 अंब में बीडीओ कार्यालय में वित्तीय समावेशन संतृप्ति और री-केवाईसी पर विशेष शिविर

200 लोगों ने लिया लाभ, मौके पर 115 की री-केवाईसी पूरी, बीमा क्लेम भी वितरित


अंब(ऊना)

वित्तीय सेवाएं विभाग एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 30 सितंबर तक चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को अंब विकास खंड के बीडीओ कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में एक विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्हें विभिन्न बैंकिंग सेवाओं, वित्तीय योजनाओं तथा डिजिटल लेन-देन से जुड़ी सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।


री-केवाईसी और डिजिटल सुरक्षा पर बल


इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर ने कहा कि बैंक खाताधारकों के लिए समय-समय पर री-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इससे जहां बैंकिंग सेवाएं सुचारू रूप से मिलती हैं, वहीं धोखाधड़ी की संभावनाएं भी न्यूनतम हो जाती हैं। उन्होंने ग्रामीणों को डिजिटल लेन-देन करते समय सावधानी बरतने, ओटीपी साझा न करने, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने और साइबर फ्रॉड से बचने के सरल उपायों के बारे में विस्तार से बताया।


मौके पर बीमा क्लेम का वितरण


शिविर में लगभग 200 ग्रामीणों ने भाग लिया, जिनमें से 115 लोगों की री-केवाईसी मौके पर पूरी की गई। इसके अलावा कई लाभार्थियों ने बीमा और पेंशन योजनाओं में नामांकन करवाया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों को 2-2 लाख रुपये का बीमा क्लेम चेक भी प्रदान किया गया।


वित्तीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी


पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख नीरज कुमार आनंद ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के उद्देश्यों, पात्रता और लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग व सामाजिक सुरक्षा सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे निकटतम बैंक शाखा या बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट से संपर्क कर इन योजनाओं का लाभ उठाएं।


ग्रामीणों ने की पहल की सराहना


ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से न केवल वित्तीय साक्षरता बढ़ रही है, बल्कि गांव-गांव तक बैंकिंग सेवाओं की पहुंच भी सुदृढ़ हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले लोग बैंकिंग प्रक्रियाओं और योजनाओं को लेकर झिझकते थे, लेकिन अब इस प्रकार के जागरूकता अभियानों से उनका भरोसा बढ़ा है।


वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी


शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक आशीष शर्मा, मुख्य जिला अग्रणी प्रबंधक संजीव कुमार सक्सेना, यूको बैंक के जोनल हेड कमल कुमार शर्मा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक रजनीश कुमार पाटीदार, पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक अरविंद भारद्वाज सहित विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वित्तीय समावेशन अभियान के अंतर्गत 30 सितंबर तक प्रत्येक पंचायत स्तर पर कम से कम एक शिविर आयोजित किया जाएगा ताकि कोई भी परिवार बैंकिंग सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा 

योजनाओं से वंचित न रह जाए।

कोई टिप्पणी नहीं