रिवालसर में होगा वार्षिक भंडारा और विशाल जागरण, भक्तों में उत्साह
रिवालसर में होगा वार्षिक भंडारा और विशाल जागरण, भक्तों में उत्साह
रिवालसर : अजय सूर्या /
धार्मिक नगरी रिवालसर में इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति का महापर्व देखने को मिलेगा। श्री नैना देवी बाबा धजाधारी मंदिर समिति, सरकी धार, रिवालसर की ओर से परंपरागत रूप से वार्षिक भंडारा और विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों सहित प्रदेश भर से श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना है।
जागर में गूंजेंगे मां के भजन
समिति के प्रधान धर्मपाल शर्मा ने जानकारी दी कि आगामी 30 अगस्त की रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन होगा। इस जागरण में प्रसिद्ध गायक कलाकार कार्तिक शर्मा, गौरव कौंडल, ललित शर्मा और शर्मा ब्रदर्स अपनी भक्ति-रस से सराबोर प्रस्तुतियों के माध्यम से माता रानी के भजनों का गुणगान करेंगे। मां के भजनों से वातावरण भक्तिमय होगा और श्रद्धालु आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति करेंगे।
पूर्णाहुति और भंडारे से होगा समापन
कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य पंडित मोरध्वज शास्त्री की अध्यक्षता में विधिवत् रूप से हुआ। समिति के अनुसार, जागरण के उपरांत अगले दिन 31 अगस्त को पूर्णाहुति और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मंदिर के समस्त पुजारीगणों द्वारा परंपरागत रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न किया जाएगा।
मुख्य अतिथि रहेंगे आनंद परिवार
इस धार्मिक अवसर पर मुख्य अतिथि एवं जागरण प्रायोजक श्री हरवंश कुमार आनंद एवं स्वर्ण आभा आनंद परिवार, मोती बाजार मंडी रहेंगे। समिति ने बताया कि उनका सहयोग इस धार्मिक आयोजन को भव्य बनाने में महत्वपूर्ण रहेगा।
भक्तों से की अपील
मंदिर समिति ने प्रदेशवासियों और श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर मां नैना देवी का गुणगान करें, आशीर्वाद प्राप्त करें और इस धार्मिक परंपरा की शोभा बढ़ाएं।
रिवालसर में होने वाले इस वार्षिक आयोजन को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु भी इन धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होकर अपनी
आस्था प्रकट करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं