कुल्लू पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी राहत, डोभी में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से 130 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
कुल्लू पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी राहत, डोभी में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से 130 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
मनाली : ओम बौद्ध /
कुल्लू पुलिस की रेस्क्यू टीम ने डोभी क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करते हुए अचानक आई बाढ़ से प्रभावित 130 तिब्बतन शरणार्थियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। समय रहते चलाए गए इस अभियान ने एक बड़े हादसे को टाल दिया।
फोजल नाले का पानी कॉलोनी में घुसा
जानकारी के अनुसार, डोभी स्थित तिब्बतन कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फोजल नाले में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। नाले पर बनी आरसीसी दीवार टूट गई और कॉलोनी में पानी तेजी से भरने लगा। देखते ही देखते कॉलोनी का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया, जिससे वहां रह रहे लगभग 130 लोग फंस गए।
रेस्क्यू टीम ने संभाली मोर्चा
स्थिति की जानकारी मिलते ही सब-इंस्पेक्टर रजत की अगुवाई में पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर कॉलोनी के सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान पुलिसकर्मी खुद पानी में उतरकर लोगों की मदद करते रहे और बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को प्राथमिकता से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।
सुरक्षित आश्रय और भोजन की व्यवस्था
तिब्बतन कॉलोनी में रह रहे चीफ तेनजिन ने बताया कि सभी लोगों को रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया है। प्रशासन ने पास के ही सुरक्षित स्थान पर उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी कर दी है।
डीएसपी ने दी पुष्टि
मनाली डीएसपी केडी शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस और रेस्क्यू टीम की समय पर कार्रवाई से बड़ी जनहानि टल गई। उन्होंने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने जताया आभार
रेस्क्यू टीम की तत्परता और मानवीय सेवा भाव से प्रभावित होकर स्थानीय लोगों और तिब्बतन समुदाय ने पुलिस व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टीम ने न केवल तेजी से कार्रवाई की बल्कि सभी को धैर्य और साहस भी दिया।
डोभी क्षेत्र में अचानक आई इस बाढ़ से लोग दहशत में जरूर रहे, लेकिन पुलिस की सक्रियता और बचाव कार्यों ने राहत की सांस दी।
कोई टिप्पणी नहीं