मनाली–अलेउ–कुल्लू मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल, बाह्णु पुल पर भी आवाजाही शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली–अलेउ–कुल्लू मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल, बाह्णु पुल पर भी आवाजाही शुरू

 मनाली–अलेउ–कुल्लू मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल, बाह्णु पुल पर भी आवाजाही शुरू


मनाली : ओम बौद्ध /

लगातार भारी बारिश से प्रभावित जिला कुल्लू में प्रशासन ने युद्धस्तर पर बहाली कार्य शुरू किया हुआ है। शनिवार को राहत भरी खबर आई कि मनाली–अलेउ–कुल्लू मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। वहीं, बाह्णु पुल पर भी यातायात बहाल कर दिया गया है, जिससे लोगों को आंशिक राहत मिली है।


युद्धस्तर पर जारी है सड़क बहाली


उपायुक्त तोरुल रवीश ने बताया कि कुल्लू–मनाली के बीच लेफ्ट बैंक और राइट बैंक दोनों ओर कनेक्टिविटी बहाल करने का कार्य तेज़ी से चल रहा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-03 (कुल्लू–मनाली NH) का करीब 100 किलोमीटर हिस्सा जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसकी मरम्मत लगातार जारी है।


जल और बिजली आपूर्ति बहाल करने की कवायद


डीसी ने कहा कि मनाली क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की पेयजल योजना रविवार तक सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी। बिजली आपूर्ति भी तेज़ी से बहाल की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बंजार और सैंज उपमंडल को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति काफी हद तक ठीक कर दी गई है।


अभी भी 175 सड़कें बंद


प्रशासन ने जानकारी दी कि जिले में इस समय 175 सड़कें बंद हैं, जिन पर बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इनमें शामिल हैं:


बंजार उपमंडल – 45 सड़कें बंद


कुल्लू उपमंडल – 37 सड़कें बंद


मनाली उपमंडल – 26 सड़कें बंद


आनी-निरमंड क्षेत्र – 67 सड़कें बंद



पेयजल व बिजली ढांचा भी प्रभावित


जिले में 189 डीटीआर (Distribution Transformers) तथा 33 पानी की योजनाएं अभी भी प्रभावित हैं। इनकी बहाली भी प्राथमिकता के आधार पर जारी है ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।


सुरक्षा के साथ प्रबंधन


डीसी तोरुल रवीश ने कहा कि कुल्लू से मंडी के बीच यातायात बहाल करने में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। वाहनों की आवाजाही का प्रबंधन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है ताकि किसी तरह की दुर्घटना की आशंका न रहे।


प्रशासन का आह्वान


उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें और बहाली कार्यों में सहयोग दें।

कोई टिप्पणी नहीं