वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में लगी आग
वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में लगी आग
फतेहपुर वलजीत ठाकुर
वजीर राम सिंह राजकीय महाविधालय देहरी की कैंटीन एरिया को कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी. NSS स्वयंसेवियों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया । अग्निशमन विभाग फतेहपुर की टीम के प्रभारी संजीव कुमार तथा फायरमैन अजय कुमार ने तत्परता दिखाते हुए तुरन्त मौके पर पहुंच 30 मिनट के भीतर ही आग पर काबू पा लिया। इस तरह NSS स्वयंसेवियों की सतर्कता तथा अग्निशमन विभाग की चुस्त प्रणाली से देहरी महाविद्यालय का करोड़ों रुपए के नुकसान होने से बच गया और कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं