एसपी कुलभूषण वर्मा ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, आरोपी को तीन दिन का पुलिस रिमांड - Smachar

Header Ads

Breaking News

एसपी कुलभूषण वर्मा ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, आरोपी को तीन दिन का पुलिस रिमांड

 एसपी कुलभूषण वर्मा ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, आरोपी को तीन दिन का पुलिस रिमांड


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

नगरोटा सूरियां में हुई हत्या की सनसनीखेज घटना को लेकर शनिवार को नूरपुर पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को एक प्रवासी व्यक्ति सोनू ने लोहे की रॉड से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी।

एसपी कुलभूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी सोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में रह रहे सभी प्रवासी व्यक्तियों का सत्यापन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन घरों में बाहरी प्रवासी लोग रह रहे हैं, वे स्वयं संबंधित पुलिस चौकी या थाना में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सभी के पहचान पत्र जांचने के निर्देश दिए गए हैं।

एसपी वर्मा ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से भी पुलिस को पूरा सहयोग देने की अपील की, ताकि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनी रहे और भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही नगरोटा सूरियां में पंचायत प्रतिनिधियों एवं व्यापार मंडल के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें नशे के विरुद्ध अभियान तथा क्षेत्र में रह रहे प्रवासी लोगों से संबंधित विस्तृत जानकारी एकत्र की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं