गोहर में पीलिया बना जानलेवा, 28 वर्षीय के युवक की मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

गोहर में पीलिया बना जानलेवा, 28 वर्षीय के युवक की मौत

 गोहर में पीलिया बना जानलेवा, 28 वर्षीय के युवक की मौत

रोजाना 4–5 नए मरीज, कई इलाकों में तेजी से फैल रहा संक्रमण




पीलिया से पहली मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल

नेरचौक/गोहर : अजय सूर्या /

गोहर उपमंडल में पीलिया रोग का प्रकोप लगातार भयावह रूप लेता जा रहा है। बासा पंचायत के दाड़ी क्षेत्र अंतर्गत गांव लेओटी निवासी 28 वर्षीय उदित शर्मा की पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह गोहर उपमंडल में पीलिया से हुई पहली मौत है, जिसके बाद लोगों में भय और चिंता का माहौल बन गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक उदित शर्मा बीटेक पास था और घर पर रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह पढ़ाई में मेहनती और शांत स्वभाव का युवक बताया जा रहा है। उसके असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में शोक की लहर है।

बताया गया कि गांव लेओटी निवासी दीपक शर्मा की 29 वर्षीय बेटी जिज्ञासा सबसे पहले पीलिया की चपेट में आई थी, जिसका उपचार करीब दो सप्ताह पहले गोहर सिविल अस्पताल में हुआ था और वह स्वस्थ हो गई थी। करीब पांच दिन पहले उसके भाई उदित शर्मा में भी पीलिया के लक्षण सामने आए।

तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे गोहर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। एम्स में भी हालत में सुधार न होने पर युवक को पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता दीपक शर्मा ने बेटे की पीलिया से मौत की पुष्टि की है।

रोजाना बढ़ रहे मरीज

जनवरी 2026 से अब तक गोहर सिविल अस्पताल में पीलिया के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रोजाना 4 से 5 नए मरीज पीलिया के लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। कई मरीज अभी उपचाराधीन हैं, जबकि कुछ को हालत में सुधार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

कई क्षेत्रों में फैला संक्रमण

चैलचौक, गणई, कुठेहड़, नौण, चच्योट, गोहर, बस्सी और स्यांज सहित कई क्षेत्रों में पीलिया का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इन इलाकों से बड़ी संख्या में लोग जांच और इलाज के लिए गोहर सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

पीलिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने लोगों से उबला हुआ पानी पीने, स्वच्छता बनाए रखने, खुले में रखा भोजन न खाने और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच करवाने की अपील की है।



कोई टिप्पणी नहीं