पालमपुर की ऐतिहासिक गाथा में जुड़ा नया स्वर्णिम अध्याय: प्रवीन कुमार
पालमपुर की ऐतिहासिक गाथा में जुड़ा नया स्वर्णिम अध्याय: प्रवीन कुमार
अव पालमपुर के इतिहास की एतिहासिक गाथा में डा प्रेम लाल गौतम , डा एस के शर्मा व डा विवेक सूद ने एक ओर पन्ना जोड़ दिया :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ..... पालमपुर विधानसभा क्षेत्र का एक अपना अलग ही अस्तित्व है। शिमला , धर्मशाला के उपरान्त यह विधानसभा क्षेत्र एक अपना अहम स्थान रखता है। यह विचार व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा चाहे यहाँ के बीर सपूतों के शौर्य की बीर गाथा हो या राजनैतिक के शिखर पर बार्ड पंच से लेकर पार्लियामेंट का सफर , चाहे देश , प्रदेश या विदेश में अपनी योग्यता के दम पर उच्च मुकाम हासिल करने वाली हस्तियां हो या वैज्ञानिक अनुसंधान में नये नये शोध करके कीर्तिमान स्थापित करने की श्रृंखला में पालमपुर का नाम एक किस्म का स्वर्णिम अक्षरों में लिखवा कर इन कर्मवीरों ने पालमपुर को शिखर पर पहुँचा दिया है । इसी कड़ी में नववर्ष 2026 के शुभारम्भ का इतिहास विन्द्रावन हाउसिंग कॉलोनी के निवासी डाक्टर प्रेम लाल गौतम ने सर्वश्रेष्ठ अवार्ड पद्मश्री , प्रोफेसर एस के शर्मा खिलडू निवासी ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड जव कि मनियाडा के निवासी डाक्टर विवेक सूद जी ने अमेरिका की प्रतिष्ठित वाशिंगटन डिजिटल यूनिवर्सिटी से आनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि हासिल कर पालमपुर गौरव बढाया है। इन उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए पालमपुर का नाम एक वार फिर प्रदेश या देश में ही नहीं अपितु विश्व के मान चित्र पर दर्ज करने के लिए जो गौरवमयी इतिहास रचा इसके लिए पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने इन तीनों हस्तियों को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं