बरौर में मनाया राष्ट्रीय पर्यटन दिवस, लोगों को बताया जिम्मेदार पर्यटन का महत्व - Smachar

Header Ads

Breaking News

बरौर में मनाया राष्ट्रीय पर्यटन दिवस, लोगों को बताया जिम्मेदार पर्यटन का महत्व

 बरौर में मनाया राष्ट्रीय पर्यटन दिवस, लोगों को बताया जिम्मेदार पर्यटन का महत्व

नॉट ऑन मैप की ओर से ग्रामीण और सामुदायिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खंडेरी में भव्य कार्यक्रम आयोजित


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

 जिला चंबा के गौरवशाली इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता को वैश्विक मानचित्र पर नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से 'चलो चंबा' अभियान के तहत राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2026 के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला चंबा की बरोर पंचायत के खंडेरी गांव में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य केंद्र ग्रामीण, जिम्मेदार एवं समुदाय केंद्रित पर्यटन रहा। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन नॉट ऑन मैप संस्था द्वारा किया गया, जिसमें स्थानीय संस्कृति और विरासत को सहेजने पर बल दिया गया। इस दौरान ग्रामीण विकास कमेटी खंडेरी का गठन किया गया। 


कार्यक्रम में जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ खंड विकास अधिकारी सलूणी कनवर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 


इस आयोजन में स्थानीय समुदायों की भागीदारी रही। उन्होंने दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, चंडीगढ़ तथा राजस्थान के लोगों के साथ मिलकर जम्मेदार पर्यटन को लेकर रणनीति भी तैयार की। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास कमेटियों और विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि पर्यटन केवल घूमने-फिरने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि यह ऐसा माध्यम बनना चाहिए जो दिलों, संस्कृति और समुदायों को आपस में जोड़े। 'नॉट ऑन मैप' के प्रतिनिधियों ने बताया कि ग्रामीण पर्यटन के माध्यम से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं और साथ ही चंबा की हस्तकला और परंपराओं को ऊंचे स्तर पर लाया जा सकता है। चंबा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में। चलो चंबा अभियान के माध्यम से हर उस छिपे हुए गंतव्य को दुनिया के सामने लाया जा रहा है। इस अवसर पर 'नॉट ऑन मैप' संस्था की ओर से रेनू शर्मा, मगनदीप, विकास, राजेश सहित मोहम्मद रफी, राजू, महेंद्र, दीवान चंद, निमो, सुमनी, निशा, काजल, मोहित, मोहम्मद रफी तथा खेलो इंडिया अभियान के खिलाड़ी मौजूद रहे। 






जिला पर्यटन अधिकारी चंबा राजीव मिश्रा ने बताया कि चंबा को केवल एक पर्यटन स्थल के रूप में ही नहीं, बल्कि एक 'अनुभव' के रूप में विकसित करना है। ग्रामीण पर्यटन ही वह कुंजी है जो हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी और हमारी समृद्ध विरासत को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखेगी। स्थानीय समुदाय इस बदलाव के सबसे बड़े सारथी हैं।






सह संस्थापक नॉट ऑन मैप मनुज शर्मा ने बताया कि नॉट ऑन मैप हमेशा से ही उन समुदायों को सशक्त बनाने में विश्वास रखता है जो अपनी जड़ों से जुड़े हैं। खंडेरी में आयोजित यह कार्यक्रम इसी दिशा में एक कदम है। जब पर्यटक सीधे ग्रामीणों के घरों और उनकी संस्कृति से जुड़ते हैं, तो वह संबंध व्यावसायिक न होकर भावनात्मक हो जाता है। हम चंबा की मिट्टी की खुशबू को पूरी दुनिया तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं