ज्वाली के हरसर में पुलिस ने की चरस बरामद, दो गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के हरसर में पुलिस ने की चरस बरामद, दो गिरफ्तार

 ज्वाली के हरसर में पुलिस ने की चरस बरामद, दो गिरफ्तार 


 नूरपुर : विनय महाजन /

पुलिस जिला नूरपुर द्धारा चरस और चिट्टा के खिलाफ अभियान को लगातार जारी रखते हुएआज एक और बडी सफलता हासिल की है । इसी अभियान मे नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अम्ल में लाते हुये पुलिस थाना ज्वाली के अधीन हरसर बस स्टाप के पास बने रेन शैल्टर में गश्त के दौरान पवन कुमार पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गांव हरसर तह0 ज्वाली जिला कांगडा हि0प्र0 व राखी पत्नी अशोक निवासी सपेरा बस्ती , दोराहा लुधियाणा पंजाब के कब्जे से 01 किलो 20 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है l यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षककुलभूषण वर्मा नूरपुर ने एक प्रेस नोट मे देते हुए बताया कि जिस पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना ज्वाली में अभियोग अधीन धारा 20, 29-61-85 एन डी एन्ड पी एस एक्ट मे पंजीकृत किया गया है । उपरोक्त अभियोग में आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । इस अभियोग की जांच के दौरान यह पाया गया है कि आरोपी पवन कुमार शातिर व अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर पहले भी पुलिस थाना ज्वाली में एन डी पी एस एक्ट के अधीन 01 अभियोग व आबकारी अधिनियम के तहत 11 अभियोग पंजीकृत हैंlभविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा । जिला पुलिस नूरपुर जनता से अपील करती है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें ।

कोई टिप्पणी नहीं