अस्पताल में ही मृत पैदा हुई थी सड़क पर मिली नवजात बच्ची, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में खुलासा
अस्पताल में ही मृत पैदा हुई थी सड़क पर मिली नवजात बच्ची, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में खुलासा
मंडी : अजय सूर्या /
परिजनों ने दफना दिया था जंगल में नवजात के शव को, जंगली जानवरों द्वारा निकालने की आंशका
बीती 15 जनवरी को शहर के साथ लगते तरनोह सड़क पर मिला था नवजात का शव, जिसे नोच रहे थे कौवे
एसपी मंडी बोली - मामले में आगामी कार्रवाई जारी, डीएनए सैंपल के आधार भी जांच बढ़ाई जाएगी आगे
बीती 15 जनवरी की सुबह मंडी शहर के साथ लगते तरनोह में सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची अस्पताल में ही मृत पैदा हुई थी। जिसके बाद उसके परिजनों ने अंतिम धार्मिक क्रिया के अनुसार बच्ची को साथ लगते जंगल में दफना भी दिया था। कयास ये लगाए जा रहे कि रात के समय शव को जंगली जानवरों ने बाहर निकाल दिया और जिसके बाद नवजात का शव सड़क तक पहुुुंचा। बता दें कि नवजात का यह शव जिस अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था, वह दृश्य सभी की रूप कंपाने वाला था। इस शव को कौवे नोच रहे थे। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आयी है कि नवजात बच्ची अस्पताल में ही मृत पैदा हुई थी। इस घटना के बाद उनकी टीम द्वारा अस्पताल में जाकर भी इसकी जांच की गई है। नवजात की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी इसी और ही इशारा कर रही है। अभी तक की जांच में परिजनों की ओर से कोई अनैतिकता सामने नहीं आयी है। पोस्टमार्टम के उपरांत नवजात का शव परिजनों को सौंप दिया गया है, जिसकी परिजनों ने फिर से अंतिम धार्मिक क्रिया कर दी है। मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई करते हुए डीएनए सैंपल के आधार पर भी जांच आगे बढ़ाई जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं