एचआरटीसी बस दुर्घटना: तपौण के पास सड़क से नीचे लुढ़की बस, 7 यात्री घायल
एचआरटीसी बस दुर्घटना: तपौण के पास सड़क से नीचे लुढ़की बस, 7 यात्री घायल
आज दिनांक 17.01.2026 को समय लगभग 0845 बजे सुबह पुलिस थाना सरकाघाट को टेलीफोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एचआरटीसी की एक बस, जो गोभारता से सरकाघाट की ओर आ रही थी, तपौण के पास सड़क से नीचे लुढ़क गई है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना सरकाघाट की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बस मे चालक व परिचालक सहित कुल 08 लोग सवार थे । इस घटना में बस परिचालक को कोई चोटें नही आई हैं तथा अन्य 07 घायलों का इलाज सरकाघाट अस्पताल में करवाया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है:
1. खडकू राम, पुत्र संत राम, निवासी गांव जनहियां, डाकघर गेहरा, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी (हि.प्र.)
2. दिनेश कुमार (चालक), पुत्र जालम राम, निवासी गांव व डाकघर पटरीघाट, तहसील बल्द्वाड़ा, जिला मंडी (हि.प्र.)
3. ब्राह्मी देवी,पत्नी लाल सिंह, निवासी गांव कुसरू, डाकघर गेहरा, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी (हि.प्र.)
4. कुन्ता देवी, पत्नी कश्मीर सिंह, निवासी गांव व डाकघर गेहरा, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी (हि.प्र.)
5. कौशल्या देवी, पत्नी कश्मीर सिंह, निवासी गांव व डाकघर गेहरा, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी (हि.प्र.)
6. नीमा देवी, पत्नी अश्वनी कुमार, निवासी गांव सरोहली, डाकघर सूरजपुर बाड़ी, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी (हि.प्र.)
7. कौशल्या देवी, पत्नी किशन चंद, निवासी गांव व डाकघर गेहरा, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी (हि.प्र.)
दुर्घटना के कारणों की पहचान की जा रही है तथा इस संबंध में जांच प्रक्रिया जारी है। जांच पूर्ण होने के उपरांत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं