गवर्नमेंट मिडल स्कूल रे खास के छात्र ने सवर्ण जयंती मिडल मेरिट सकॉलरशिप हासिल कर स्कूल का नाम किया रोशन - Smachar

Header Ads

Breaking News

गवर्नमेंट मिडल स्कूल रे खास के छात्र ने सवर्ण जयंती मिडल मेरिट सकॉलरशिप हासिल कर स्कूल का नाम किया रोशन

 गवर्नमेंट मिडल स्कूल रे खास के छात्र ने सवर्ण जयंती मिडल मेरिट सकॉलरशिप हासिल कर स्कूल का नाम किया रोशन 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

शिक्षा खंड फतेहपुर के तहत पड़ते गवर्नमेंट मिडल स्कूल रे खास के एक छात्र ने सवर्ण जयंती मिडल सकॉलरशिप हासिल कर परिजनों के साथ -साथ स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

इसी बिषय पर जानकारी देते हुए स्कूल हेडटीचर गगन सिंह ने बताया

छठी कक्षा के छात्र पूर्व पुत्र बनू ने उक्त योजना के तहत जिला भर में चौथा स्थान हासिल किया है.

जिस पर उक्त छात्र को स्कूल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया.

इस मौक़े पर छात्र पूर्व के पिता बनू, माता आशा देवी, पंचायत प्रधान उषा देवी, अध्यापक दिनेश कुमार, अंजना देवी,हरदेव सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं