हापुड़: ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से अग्निवीर मोईन चौधरी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर - Smachar

Header Ads

Breaking News

हापुड़: ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से अग्निवीर मोईन चौधरी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

 हापुड़: ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से अग्निवीर मोईन चौधरी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर


पिलखुवा (हापुड़)

 जनपद के पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी भारतीय सेना के जवान मोईन चौधरी (24 वर्ष) का ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने (हार्ट अटैक) से निधन हो गया। मोईन वर्तमान में हरियाणा के अंबाला छावनी में तैनात थे। उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही कमालपुर गांव सहित पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल है।

प्रमुख जानकारी:

भर्ती: मोईन चौधरी वर्ष 2022 में 'अग्निवीर' योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए थे।

घटना: अंबाला में ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। सैन्य अस्पताल में उपचार के दौरान उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पारिवारिक पृष्ठभूमि: मोईन एक साधारण किसान परिवार से थे। उनके पिता जाकिर चौधरी खेती और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार में माता के अलावा एक बहन और एक छोटा भाई है।

सपनों को दी थी उड़ान

बचपन से ही देश सेवा का जज्बा रखने वाले मोईन ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सेना में जगह बनाई थी। उनके निधन से परिवार का सहारा छिन गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीण इस बहादुर युवा को अंतिम विदाई देने की तैयारी में जुटे हैं।

अंतिम संस्कार: शहीद जवान का पार्थिव शरीर देर शाम तक उनके पैतृक गांव कमालपुर पहुंचने की संभावना है, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं