शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विजय कुमार आध्यात्मिक गुरु पूज्य रवि शंकर द्वारा सम्मानित
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विजय कुमार आध्यात्मिक गुरु पूज्य रवि शंकर द्वारा सम्मानित
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं नवाचारी योगदान के लिए हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित शिक्षक विजय कुमार को आज आध्यात्मिक गुरु पूज्य रवि शंकर द्वारा “आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन एजुकेशन ” के सम्मान से सम्मानित किया गया। यह गरिमामयी सम्मान समारोह आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम, बेंगलुरु में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से चयनित शिक्षकों ने भाग लिया।इस अवसर पर पूज्य रवि शंकर ने कहा कि शिक्षक समाज के सच्चे शिल्पकार होते हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने श्री विजय कुमार सहित सभी शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षक नई पीढ़ी को न केवल ज्ञान, बल्कि जीवन मूल्यों से भी जोड़ते हैंl विजय कुमार वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोहटली में गणित प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं।उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में कई सराहनीय कार्य किए हैं जैसे की कोविड के दौरान बच्चों को ऑनलाइन व घर-घर जाकर शिक्षा का अवसर देना, उन्होंने कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए गतिविधि-आधारित शिक्षण, नवीन डिजिटल शैक्षिक अध्ययन सामग्री का निर्माण और सामाजिक-भावनात्मक अधिगम को कक्षा शिक्षण से जोड़ा है। उन्होंने अपने स्कूल में अपने दोस्तों, पूर्व विद्यार्थियों व लोगों की सहायता से स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब व प्रदेश का प्रथम गणित पार्क का निर्माण किया है और इस गणित पार्क में राज्य व दूसरे राज्यों के कई स्कूलों के विद्यार्थियों व अध्यापकों भ्रमण करते हैं।गौरतलवहै कि विजय कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, समर्पण एवं नेतृत्व के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त है। वे 2023 मे महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त, उन्हें फ़टे स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है तथा उन्होंने अमेरिका (फगक्यू) और सिंगापुर जैसे देशों में शैक्षणिक भ्रमण कर वैश्विक शिक्षण पद्धतियों का अध्ययन किया है। विजय कुमार द्वारा संचालित “मैथ लब ऑन व्हीलस ” जैसे नवाचारी कार्यक्रमों ने ग्रामीण एवं दूर-दराज़ के विद्यालयों में गणित को सरल, रोचक और व्यावहारिक बनाया है।शिक्षक प्रशिक्षण, शैक्षणिक मेंटरिंग, क्षमता निर्माण तथा संस्थागत विकास में भी उनका योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने डाइट एवं विद्यालय स्तर पर शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण रणनीतियों से सशक्त करने हेतु निरंतर कार्य किया है। हाल ही में उन्हें माननीय उपनिदेशक उच्च शिक्षा, कांगड़ा से भी उनके शैक्षणिक नवाचारों हेतु मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विजय कुमार बोले कि“यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और संस्थानों का है, जिनके साथ मिलकर मैंने शिक्षा को आनंददायक और प्रभावी बनाने का प्रयास किया। पूज्य रवि शंकर के हाथों यह सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक क्षण है।”इस अवसर पर प्रधानाचार्य बलविंदर कुमार ने खुशी का इजहार किया है l


कोई टिप्पणी नहीं