वैटरन सैनिकों व वीर नारियों की मांगों और समस्याओं को लेकर बचत भवन में बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

वैटरन सैनिकों व वीर नारियों की मांगों और समस्याओं को लेकर बचत भवन में बैठक आयोजित

 वैटरन सैनिकों व वीर नारियों की मांगों और समस्याओं को लेकर बचत भवन में बैठक आयोजित


अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर महोदय से वैटरन सैनिकों और वीर नारियों की मांग,सुझाव व समस्यों के लिए बचत भवन में आयोजित की गई मीटिंग - प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा

बिलासपुर 

    हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग बिलासपुर के अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कि आज दोपहर 1 वजे उपायुक्त राहुल कुमार महोदय  मीटिंग करनी थी परन्तु उपायुक्त राहुल कुमार महोदय व्यस्तता के कारण अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर महोदय के साथ मीटिंग की गई

      प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने बताया कि जिला बिलासपुर के वेटरन्स सैनिक व वीर नारियों के सुझाव मांग और समस्यों के शिकायत पत्र व मांगों और समस्यों के साथ हमारे पास आते हैं हम शिकायत सुझाव व समस्य के समाधान के लिए हमारे उपायुक्त महोदय को अवगत करवाते और शिकायत व सुझाव पत्र लिखकर दिये जाते परन्तु उपायुक्त के ऑफिस से पत्र विभागों को भेज दिये जाते हैं कई बार उनका जुबाब उपायुक्त महोदय ऑफिस से हमारे पास आते हैं कि हमने विभाग के एक्शन के लिए भेज दिया है परन्तु बड़े आफ़सोस व दुःखद मन से कहना पड़ता है कि विभाग उस समस्य पर न कोई जुबाब देते न कोई समाधान करते वह फाईलों में दफ्न रहते हैं जिस के लिए हमने वैटरन डे 14 जनवरी 2026 को उपायुक्त राहुल कुमार महोदय मुख्य अतिथि बुलाया था और वहां इस समस्यों के समाधान और जुबाब के लिए मांग रखी थी और उपायुक्त महोदय ने अश्वासन देकर कहा कि 28 जनवरी 2026 को वैटरन सैनिकों व वीर नारियों मांग व समस्य बारे डिटेल में बातचीत करेंगे आगे कार्रवाई के लिए भेजेंगें।

     1- शहीद स्मारक का रखरखाव साफ-सफाई के लिए मांग पत्र दिया है और चौकीदार रखने की मांग थी वहां कुछ नशेड़ी लोग खाना पीना मौज मस्ती करते हैं चौकीदार रखने के लिए अश्वासन दिया गया चौकीदार रखा जायेगा

2- जिला बिलासपुर के सैनिकों व वीर नारियों सहित प्रोग्राम होते रहते हैं परन्तु वहां वारिष होने पर कोई जगह नहीं मांग थी कि एक टीन शेड और एक मीटिंग व ऑफिस के लिए कमरा बनाया जाए पीने के पानी की व्यवस्था हो तथा लेडीज जैंटस बाथरुम बनाया जाए

3- शहीद नरेश कुमार मलरावां टिहरी रोड़ व गेट शहीद नरेश कुमार के नाम से बनाया जाए जो 2003 से मांग है परन्तु सरकार व विभाग द्वारा कोई एक्शन नहीं हुआ इस के वीर नारी निशा कुमारी ने अपनी मांग दोहराई और शहीद बलदेव कुमार के गांव मरुड़ा शाहतलाई निग्यार गांव में चौंक पर सटैचु बनाया जाए यह मांग वीर नारी अरुणा देवी व शहीद के बेटे विवेक कुमार शर्मा ने भी अपनी मांग दोहराई

4- वैटरन सैनिकों की अंबुलैंस रोड़ की मांग जमींनी झगड़ों की मांग बहुत दिनों से की गई है परन्तु उस पर भी कोई ठोस कदम ब उचित कार्रवाई नहीं हो रही जिससे वैटरन सैनिक हताश व निराश हैं

5- शहीद नंतराम के नाम पर फोरलेन चौंक चौराहे के नाम रखा जाए और शहीद नंतराम के घर को रोड़ है वहां शहीद नंतराम गेट बनाने की मांग रखी गई

 इन समस्यों के समाधान के लिए उपायुक्त महोदय के साथ मीटिंग आयोजित की गई है अतिरिक्त उपायुक्त ने अश्वासन दिया कि जल्द ही विभाग को बताया जायेगा और एक्शन भी होगा अगर कोई मांग पत्र या शिकायत पत्र नहीं आया है तो ऑफिस में आकर दे सकते हैं

सदस्य अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा कैप्टन संजय कुमार इकाई अध्यक्ष सुबेदार मेजर कुलवंत पटियाल कैप्टन मुख्तियार सिंह सुबेदार मेजर संजीव कुमार सुबेदार रणजीत सिंह सुबेदार वचन सिंह चंदेल सुबेदार नानक चंद सुबेदार संजीव डोगरा कैप्टन सोहन लाल मन्हास वारंट ऑफिसर अवतार सिंह चंदेल, सुबेदार मेजर विपन चंद शर्मा वीर नारी निशा देवी सहित अन्य वैटरन सैनिकों ने मीटिंग में भाग लिया

कोई टिप्पणी नहीं