77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर शहीदों को किया याद दी श्रद्धांजली-देश प्रदेश वासियों
77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर शहीदों को किया याद दी श्रद्धांजली-देश प्रदेश वासियों,
भारतीय सेना व वीर नारियों को परिवार रिस्तेदार सहित को बहुत-बहुत बधाई शुभ कामनायें- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा
बिलासपुर
1- शहीदों की याद में आज के चीफ गैस्ट उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने रिथ लेईंग पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजली दी।
2- हमारे माननीय विधायक रणधीर शर्मा विधायक रकेश विधायक जमवाल विधायक जीतराम कटवाल मंत्री राम लाल ठाकुर उपाध्यक्ष राहुल कुमार एसपी संदीप धवल एसडीएम राजदीप सिंह अतिरिक्त उपायुक्त महोदय सभी नेताओं जिला परिषद सहित सबने रिथ लेईंग व पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट शांतिमौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित की गई
3- वैटरन सैनिक प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा के साथ सभी वेटरन्स सैनिक व वीर नारियों रिथ लेईंग व पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट शांतिमौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित की
हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व एक्स सर्विसमैन सैनिक लीग बिलासपुर के अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आज देश प्रदेश में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने आगे बताया सबसे पहले उन सर्वोच्च बलिदानियों को याद किया जिन्होंने देश की मातृभुमीं के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया उन देश प्रदेश के शहीदों को याद करने के लिए जिला बिलासपुर शहीद स्मारक चंगर सैक्टर में रिथ लेईंग व पुष्प अर्पित कर 2 मिन्ट का शांतिमौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजली दी गई और प्रदेशाध्यक्ष ने देश सेना वीर नारियों व देश वासियों सहित सबको बधाई शुभ कामनायें दी
सैनिक वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा कैप्टन सीताराम, सुबेदार मेजर संजीव कुमार जिला सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी सुबेदार रमेश कुमार सुप्रीडैंट विनोद कुमार सुबेदार रणजीत सिंह सुबेदार राकेश कुमार सुबेदार जोगिन्द्र सिंह वारंट ऑफिसर निक्का सुबेदार राम रतन लाल वीर नारी निशा देवी के साथ बहुत से वैटरन सैनिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।


कोई टिप्पणी नहीं