चंबा में पुलिस की कथित बदसलूकी, वरिष्ठ पत्रकार से अभद्र व्यवहार का आरोप - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा में पुलिस की कथित बदसलूकी, वरिष्ठ पत्रकार से अभद्र व्यवहार का आरोप

चंबा में पुलिस की कथित बदसलूकी, वरिष्ठ पत्रकार से अभद्र व्यवहार का आरोप


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

हिमाचल प्रदेश पुलिस जिसका कभी पूरे राज्य में अपना एक नाम हुआ करता था खासकर चंबा पुलिस जो अपनी सहनशीलता और दूसरों के प्रति अपना अच्छा बर्ताव करने को प्रसिद्ध थी आज उसकी छवि कुछ पुलिस वाले धुंधलाने पर उतारू है। इसका ताजा उदाहरण आज चंबा की द्रडडा पुलिस चौकी में देखने को मिला। पुलिस चौकी द्रडडा ने चेकिंग के दौरान हमारी (पत्रकार) शिव शर्मा टैक्सी का चलान कर लिया जिसका दंडवत 500, रुपए जुर्म भी भरा, पर हमने दूसरी गाड़ी जोकि बिना शीट बेल्ट के आ जा रही थी उसको लेकर जब हमने सिटी चौकी अधिकारी द्रडडा से पूछा कि इन गाड़ियों का चलान क्यों नहीं किया जा रहा है,तो नीली जैकेट पहने पुलिस वाला कहने लगा आप अपनी आंखे चैक करवाओ, तो दूसरा पुलिस वाला मेरे से हाथ पाई करने के साथ में कमरे को मुझसे छिनने और उसको तोड़ने की कोशिश करने लगा। यह पुलिस वाले अपनी खाकी वर्दी के नशे में चूर एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ जिनकी उम्र 68, वर्ष है और वह सीनियर सिटीजन की श्रेणी में आते है अगर उनके साथ ऐसा व्यवहार करते है तो आम लोगों के साथ इनका कैसा रवैया होगा। 


कोई टिप्पणी नहीं