ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत आज शिवसेना हिमाचल प्रदेश की बैठक भरमाड़ में आयोजित की गई।
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत आज शिवसेना हिमाचल प्रदेश की बैठक भरमाड़ में आयोजित की गई।
ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
यह बैठक प्रदेश प्रमुख नरेश कुमार 'संजू ' की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश महासचिव विशाल, चम्बा -कांगड़ा प्रभारी अमित कुमार भी उपस्थित रहे।
इस बैठक में अरुण कुमार को तहसील उपाध्यक्ष जवाली, रविंद्र सिंह को युवा सेना तहसील उपाध्यक्ष फतेहपुर, सुरजीत सिंह क ो युवा सेना तहसील उपाध्यक्ष जवाली, राकेश कुमार को तहसील उपाध्यक्ष जवाली, सुनील दत्त को जिला कांगड़ा उपाध्यक्ष,संजीव कुमार को जिला कांगड़ा सह-सचिव नियुक्त किया।
इस मौके पर प्रदेश प्रमुख नरेश कुमार संजू ने कहा कि शिवसेना ने जोरो शोरो से अपना सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है और शिवसेना गांव-गांव तक अपना सदस्यता अभियान ले कर जायेगी | जल्दी गांव-गांव में शिवसेना का सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा और युवाओं को शिवसेना में जोड़ा जाएगा |


कोई टिप्पणी नहीं