सर्व देवता सेवा समिति की शिवरात्रि को लेकर बैठक आयोजित
सर्व देवता सेवा समिति की शिवरात्रि को लेकर बैठक आयोजित
मंडी : अजय सूर्या /
सर्व देवता सेवा समिति जिला मण्डी की साधारण सभा की बैठक संस्कृति सदन कांगनी मे आयोजित की गई इस बैठक समस्त कारदारों ने भाग लिया।इस वर्ष सभी पंजीकृत देवी देवता को बैठने का स्थान पड्डल की सीढ़ियों पर दिया गया है उस बारे सभी कारदारों को बताया गया इसी के साथ कारदारों ने प्रशासन से मांग की है कि बार बार देवताओं का स्थान स्थानांतरित न हो इसलिए कुल्लू की तर्ज़ पर देवताओं के स्थान जहां चिन्हित किए गए है उनको राजस्व रिकॉर्ड में लगाए जाने की कृपा करें और शिवरात्रि के दौरान देवताओं की माधोराय जी के साथ तीन जलेब निकलती है उनको अनुशासित ढंग से संपन्न करवाने के लिए कारदारों को आदेश दिए।देवता कमेटी अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष माधोराय की जलेब पडल मे जहां देवी देवता क्रम से बैठे हुए है उनके आगे से होते हुए चानणी तक जाएगी और चानणी मे माधोराय जी को विराजमान करेंगे जब जलेब देवताओं के समक्ष आएगी तो देवताओं के कारदार अपने अपने देवता की छड़ी ओर शेष फूल लेकर माधोराय जी का स्वागत करेंगे जिस से देवी देवताओं की पुरानी परंपरा भी भाल होगी और माधोराय जी का पहले की तरह स्वागत होगा Iइस दौरान कारदारों ने उपायुक्त जिला मंडी से मांग रखी कि महंगाई को देखते हुए देवताओं और बंजतरियों का मानदेय 15% बढ़ाने की कृपा करें l


कोई टिप्पणी नहीं