जसूर - ज्वाली रोड़ पर गत रात्रि नियाल पैटरोल पम्प के पास अज्ञात युवकों द्बारा एक ट्रक चालक को रोककर मारपीट की !
जसूर - ज्वाली रोड़ पर गत रात्रि नियाल पैटरोल पम्प के पास अज्ञात युवकों द्बारा एक ट्रक चालक को रोककर मारपीट की !
भरमाड़ : राजेश कतनौरिया /
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक मुकेश भारद्वाज ने बताया कि ट्रक नं (Pb10ES2859) गत रात्रि मैं लुधियाना से ज्वाली की ओर कीट्टी ब्रैड कम्पनी के ब्रैड लेकर आ रहा था तो मेरे साथ मनोज कुमार सेल्समैन भी साथ था ! उस समय लगभग रात के 12 : 15 वजे का समय था ! जब हम राजा का तालाब से आगे लगभग 1 किलो मीटर आगे ही पहुंचे थे ! हमारे पीछे एक बलैरो गाड़ी जिसका नं Hp 54 D 4040 ने पीछा करना शूरू कर दिया ! उन्होंने लगभग तीन किलो मीटर तक पीछा किया ! मैंने गाड़ी भगाई और पैट्रोल पम्प के पास खड़ी कि तो उन्होंने कुछ भी नहीं पूछा ! उनहोंने डंडे से फ्ररंट वाले
बड़े शीशे को तोड़ना शुरु कर दिया और दो लाईटें भी तोड़ दी ! जब हम वचाव के लिये नीचे उतरे तो ! उन्होंने डंडे से पीटाई शूरू कर दी और किसी तेज धार से हमे घायल कर दिया हम दोनों
बड़ी मुश्किल से उनके चुंगल से निकल खेतों कि ओर भागे ! तब जाकर हमने अपना बचाव किया ! मुकेश ने बताया कि बलैरो गाड़ी में
लगभग सात आठ लड़के थे ! मुकेश भारद्वाज ने बताया कि 108 नं पर कॉल करने के बाद हमें ज्वाली अस्पताल ले गये ! वहां पर प्राथमिक उपचार के साथ सिर में आठ टांके व टांग में 6 टांके लगे हैं ! इस बारे में मैंने पुलिस थाना ज्वाली को सूचित कर दि पुलिस मौके पर आई थी !


कोई टिप्पणी नहीं